होली खेले तो आ जईयो *बरसाने* *रसिया*
भजन कीर्तन के साथ होली के रंग में रंगा मंदिर
रिपोर्ट रवि बख्शी
सहारनपुर -सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आज सांय महिला शक्ति मंडल के तत्वावधान में "होली के रंग- कान्हा के संग" उत्सव बड़ी धूमधाम से भजन कीर्तन व फूलों की होली से मनाया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण के दरबार में जाकर फूलों की होली खेली सभी भक्तिमय माहौल में सराबोर होकर झूमते नाचते रहे।
शालिनी चावला व सुमन पटपटिया ने जब गीत भजन होली खेलें तो आ जईयो बरसाने रसिया शुरू किया तो वहीं मौजूद महिला शक्ति थिरकने लगे। इनके अलावा आज ब्रज में होली रे रसिया होली रे रसिया पर झोली रे रसिया, मेरा खो गया बाजू बंद रसिया होली में भजन सुनकर सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमकर फूलों की होली के साथ नाचते रहे। करीब दो घंटे तक चले इस आयोजन में मंदिर में भक्तों की जमकर भीड़ देखी गई।होली के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती पूनम दत्ता, संतोष चांनना ,ममता मदान, ललित दत्ता, कविता राणा ,पुष्पा सेठ, प्रीति बख्शी, नूतन चांदना, विमल कुकरेजा, पूजा रावल, उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ