Ticker

6/recent/ticker-posts

जल्दबाज़ी में अदा की गई नमाज़ अल्लाह को नापसंद- हाफ़िज़ उस्मान बिजनौरी

16 शब में ब्लू बर्ड स्कूल में नमाज़ -ए-तरावीह में कुरान-ए-पाक हुआ मुकम्मल

जल्दबाज़ी में अदा की गई नमाज़ अल्लाह को नापसंद- हाफ़िज़ उस्मान बिजनौरी

मोबाइल की दुनिया में नई नस्ल भटक गयी, अपने मां बाप का कहना नहीं मानती-डॉ खालिद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माहे रमज़ान शुरू होते ही लोगो आहतराम कम होता जा रहा है, हमारी माँ -बहने बे पर्दा होकर बाज़ारो में खरीदारी और सड़को व खाने व चाय के ठेलों पर अपनी ज़िन्दगी गवाह रही है नई नस्ल, उक्त विचार अम्बाला रोड़ स्थित अय्यूब बदर हॉउस निकट आनंद नगर में ब्लू बर्ड स्कूल में सोमवार को 16 शब में नमाज़ -ए-तरावीह में कुरान-ए-पाक मुकम्मल हुआ। हाफिज मोहम्मद रिज़वान ने कलाम-ए-पाक सुनाया और हाफिज उस्मान बिजनौरी मोहम्मद आरिश ने 

दुआ से पहले अपनी तकरीर में कहा कि  नबी-ए-करीम बड़ी दिलचस्पी से तरावीह पढ़ा करते थे। तरावीह की नमाज़ पूरे महीने पढ़ी जानी चाहिए। रमज़ान का चांद देखकर शुरू होनी चाहिए और ईद का चांद देखकर खत्म होनी चाहिए लेकिन लोग आज जल्दबाजी में नमाज़ अदा कर रहे हैं, जो बिल्कुल ठीक नहीं है। कुरान पाक के मुकम्मल होने के बाद भी तरावीह की नमाज़ पढ़ना चाहिए। दोनों के अलग-अलग सवाब हैं। पांच वक्त की नमाज़ का लोगों को पाबंद होना चाहिए। ईद की नमाज़ अदा करने के बाद मस्जिदों से लोग दूरी बना लेते हैं, जो अल्लाह को नापसंद है। अल्लाह की रज़ा के लिए सुकून से नमाज़ अदा करनी चाहिए। जल्दबाजी में अदा की गई नमाज़ अल्लाह को नापसंद है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि उनकी उम्र इतनी हो गई। लोग गफलत में न रहें। उम्र बढ़ने के साथ ही मौत का दिन नज़दीक आता है। इसके लिए सभी को तैयारी करनी चाहिए। तकरीर के बाद हाफ़िज़ उस्मान ने दुआ कराई। इस दौरान डॉ खालिद अंसारी चेयरमैन व जमाल असलम प्रबंधक ब्लू बर्ड स्कूल ने कहा की अपने मां बाप का कहना नहीं मानती। इसलिए रोज रोज बेवजह तलाक के मामले भी सामने आ रहे हैं, नौजवान तबका जुआ, सट्टा, शराब व नशे की लत में डूबा रहा है। हमारे नौजवानों का ध्यान बुरी आदतों की तरफ ज्यादा है। इससे हमारे समाज का ताना-बाना बिखर रहा है। हम सभी को मिल कर व गहराई से सोच-विचार कर बुराईयों का अंत करना होगा। मंसूर बदर सीनियर पार्षद ने कहा की अल्लाह ने इंसान को अशराफुल मखलूक बनाया है। जो इंसान सच्चा, ईमानदार और बेईमानी नहीं करने वाला होगा, अल्लाह उस इंसान को दुनिया और आखिरत दोनों जगहों पर इज्जत से नवाज़ेगा। उन्होंने लोगों से दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम भी हासिल करने की अपील की। सय्यद मौ०समीर प्रिंसिपल पाइन हिल्स एकेडमी, नासिर जमाल, पीरज़ादा सरवर सुल्तान,नज्म,नवेद उल हक़ सिद्दीकी, मसरूर अहमद, पीरजी शौक़त,सऊद ख़ान, अथर हुसैन, शामान आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टोल प्लाजा पर हुआ नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल का भव्य स्वागत