शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा-डॉ. धीरेंद्र कुमार राय
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- देवबंद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार राय ने होली और रमजान के दौरान साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ. धीरेंद्र राय ने कहा कि रमजान माह चल रहा है और होली का त्योहार आ रहा है, जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन गंभीर है। इस अवसर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा जिन क्षेत्रों में होली खेली जाएगी, वहां भी साफ-सफाई कर चूना छिड़का जाएगा। इस बात पर भी जोर दिया गया है कि शुक्रवार को रोजेदारों को किसी तरह की परेशानी न हो और सफाई कर्मचारियों को सभी मस्जिदों के बाहर सफाई के साथ चूना छिड़कने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिस किसी के क्षेत्र में सफाई से संबंधित शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, सफाई लिपिक बिरला सूद, सुंदर लाल सैनी, देवेंद्र, मोबिन, श्रवण, नरेंद्र, दीपक, देवानंद व कफील मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ