Ticker

6/recent/ticker-posts

होली की खुशियों के खुमार में डूबे रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने साथियों समर्थकों के साथ जमकर खेली होली।होली गीतों पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके भी

होली की खुशियों के खुमार में डूबे रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने साथियों समर्थकों के साथ जमकर खेली होली।होली गीतों पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके 

रिपोर्ट अमन मलिक

सहारनपुर-रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि होली आपसी प्रेम,सौहार्द और एकता का प्रतीक है।जो हमें एक दूसरे के क़रीब लाता है।

रामपुर मनिहारान विधानसभा से दूसरी बार विधायक देवेंद्र निम के सहारनपुर स्थित निवास पर भव्य स्तर पर होली का पर्व मनाया गया।बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनके निवास पर पहुँच उन्हें रंग लगा कर शुभकामनाएं दीं।विधायक देवेंद्र निम में भी होली के खुमार में पूरी तरह डूबे नज़र आए।उन्होंने न केवल साथियों को रंगों से सरोबार किया बल्कि उनके साथ होली के गीतों पर जम कर थिरके भी।जिससे होली का आनंद कई गुणा बढ़ गया।
रामपुर मनिहारान से भी पूरी टीम विधायक देवेंद्र निम को होली की शुभकामनाएं देने पहुँची जिसका देवेंद्र निम ने स्वागत किया और उनके साथ होली खेली।आगंतुकों के लिए जलपान की शानदार व्यवस्था की गई।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि होली प्यार एकता को बढ़ाने वाला खुशियों का त्यौहार है।सभी को मिल जुल कर त्यौहार मनाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस, विचारों पर चलने का लिया संकल्प