ग्लोकल विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग एवं आई आई टी बॉम्बे के स्पोकेन ट्यूटोरियल के द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया,
जिसका विषय "आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस टूल्स एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी " था।इस सेमिनार का आयोजन ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ पी.के. भारती, एडिशनल प्रो चांसलर श्री सैय्यद निजामुद्दीन एवं कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।इस सेमिनार का स्वागत भाषण स्कूल ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग के डीन प्रोफेसर डॉ. मज़हर अफ़ज़ल ने दिया।इस सेमिनार के विशेषज्ञ वक्ता वी.आई.टी भोपाल के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शाहाब साकिब सोहैल और बैंगलोर के टेक लीड, कनेक्ट एंड हील के श्री मोहम्मद मुगीश थे जिन्होंने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस पर अपने अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया ।कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर मुहम्मद फरहान और असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद नावेद उल हक़ रहे।कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर फातिमा परवीन अकील ने किया l कार्यक्रम के तकनीकी समन्वयक शादाब, नूर और सत्यम रहे।इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं, फैकल्टी मेंबर्स सहित ऑनलाइन प्रतिभागी भी शामिल हुए।समारोह का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ l
0 टिप्पणियाँ