Ticker

6/recent/ticker-posts

धार्मिक स्थलों के पास विशेष साफ सफाई कराएं-नगरायुक्त

 धार्मिक स्थलों के पास विशेष साफ सफाई कराएं-नगरायुक्त

 जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से एक शिकायत का कराया तत्काल निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने रमजान एवं होली आदि पर्वो के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों के आस पास विशेष साफ सफाई के आदेश स्वास्थय विभाग को दिए हैं। वार्ड 25 कोरी माजरा के दीपक कुमार ने कोरी माजरा में धार्मिक स्थलों के निकट साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसके अलावा वार्ड 6 बालपुर की सफाई सम्बंधी एक शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया गया। नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान पांच शिकायतें प्राप्त हुई। बाकि शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए।

उपरोक्त शिकायतों के अतिरिक्त वार्ड 27 रोहिणी गार्डन की आशा ने कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के लिए तथा वार्ड 36 मुस्तफाबाद कॉलोनी के अलताफ ने एक महिला द्वारा सड़क पर शौचालय बनाकर सरकारी रास्ते पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 6 हलालपुर के मेघराज ने गृहकर व जलकर बिल ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्