ई रिक्शा पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे
पत्रकार एसडी गौतम, शिक्षाविद हेमंत अरोड़ा व समाजसेवी जोगेंद्र सैनी ने रिबन काटकर किया उद्घाटन
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-कस्बे के रेलवे रोड स्थित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से दो दर्जन से अधिक दिव्यांग लोगों को ई रिक्शा व अन्य उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पत्रकार एसडी गौतम, शिक्षाविद हेमंत अरोड़ा व समाजसेवी जोगेंद्र सैनी द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया।
अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने जगत बंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के हितों में चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जरूरतमंदों के चेहरे खिलते है और वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर आराम से जा सकता है, उन्होंने दिव्यांग लोगों से लगाव करने की बात कही। तेजस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने कहा कि दिव्यांग लोगों को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए उन्होंने ट्रस्ट की टीम को बढ़ाई देते हुए समाजसेवा को सर्वोपरि बताया। कार्यक्रम में भारतीय जनरक्षक आर्मी सुप्रीमों जोगेंद्र सैनी द्वारा ई रिक्शा वितरित की गई। ई रिक्शा व अन्य उपकरण पकड़ जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। आयोजक व संस्था अध्यक्ष लवली बिरला ने सभी का आभार जताया। इस दौरान डॉ. अनुज कुमार, रविकुमार, नौशाद, मुजीबुर्रहमान, काजल, साक्षी सैनी, मोनिका, प्राची, हर्षिता, साक्षी त्यागी व अनुष्का समेत आदि मौजूद रहे। वहीं उधर स्टेट हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक क्लिनिक में डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल व एसबीआई फाउंडेशन के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से करीबन चालीस बच्चों का चेकअप किया गया। शिविर का संचालन निदेशक सुमा गणेश ने किया। इस दौरान मयंक गुप्ता, डॉ. लव राणा, शेखर, मोहित व रानी समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ