नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक
प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लगाई जाएगी सेवा, सुरक्षा और सुशासन पर आधारित वृहद प्रदर्शनी
कंपनी बाग में 25, 26 एवं 27 मार्च को त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में 06 सत्रों को किया जाएगा आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा और प्रदेश में सुशासन पर आधारित जिले में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
इसके पश्चात उन्होने कंपनी बाग में जाकर कार्यक्रम स्थल को भी देख और कार्यक्रम को भव्य एवं रोचक बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सत्रों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, सभी अधिकारी अपना उत्तरदायित्व पूर्ण रूप से निभाना सुनिश्चित करें।त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत 06 सत्रों अन्नदाता किसान की समृद्धि प्रदर्शनी गोष्टी संवाद, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, युवा एवं रोजगार सम्मेलन गोष्ठी, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी प्रदर्शनी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार उद्योग संबंधी गोष्ठी एवं प्रदर्शनी, अंत्योदय से सर्वाेदय के तहत समाज कल्याण पेंशन राशन एवं शिक्षा संबंधी कार्यों को शामिल किया गया है। इस दौरान नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सकुशलपूर्वक कार्यक्रमों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर कंपनी बाग में 25, 26 एवं 27 मार्च को 06 सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा विगत 10 वर्ष और राज्य सरकार द्वारा विगत आठ वर्षों में जनता की सेवा, सुरक्षा और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों और परिणामों से जनता को अवगत कराया जाएगा। विभिन्न उपलब्धियों पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।यह कार्यक्रम प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक अधिकतम लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी आम जनता को दी जाएगी। इसमें प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों एवं उपलब्धियों की झलक दिखेगी। वहीं पात्र लाभार्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी सहित सभी जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ