भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि जनपद सहारनपुर की शुगर मिलो पर किसानो का करोडो रूपया बकाया है । गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन के बाद किसानों का गन्ना मुल्य भुगतान हो जाना चाहिए लेकिन शुगर मिल किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर रही हैं ऐसी शुगर मिलो पर कानूनी कार्रवाई की जाए और किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र करा जाए किसानों को जो सम्मान राशि 6000 रुपये मिलती है उसे बढ़ाकर 24000 रुपये किया जाए रामपुर मनिहारान दिल्ली हाईवे से घसौती भाकला जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए अवारा पशुओ को पकड़कर गौशालाओ में भिजवाया जाए 60 वर्ष के बाद किसानो व मजदूरो की वृद्धा 5 000 रू० प्रति माह की जाये एम0एस0पी0 (न्यूनतम समर्थन मूल्य) लिखित मे कानून बनाकर लागू किया जाये । जनपद सहारनपुर मे अवैध खनन व ओवरलोड वाहन खुलेआम चल रहे है उन पर रोक लगायी जाये । जनपद सहारनपुर मे अवैध शराब, स्मेक खुलेआम बिक रही है । जिससे, युवा, नसे, की हालत, मे पड़ कर क्राईम की ओर बढ रहा है । इसलिये इस पर रोक लगायी जाये पर कड़ी कार्यवाही की जाये।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जसवीर चौधरी,नीरज चौधरी,रविंद्र कुमार,सुशील कुमार,सत्येंद्र पवार,राकेश कुमार,मांगेराम,सनोवर,यशपाल सिंह,राहुल गुर्जर ,अंकित पवार,विकास पवार,प्रमोद कुमार,विजेंद्र कुमारआदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ