सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों का हुआ विदाई समारोह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट जनपद शाखा द्वारा अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण क़र सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुये अरविन्द कुमार गुप्ता प्रधान सहायक एवं मदन पाल सिंह प्रधान सहायक का विदाई समारोह बड़ी घूम धाम से सिचाई परिसर मे स्थित संघ भवन मे मनाया गया, विदाई समारोह का संचालक तरुण भोला द्वारा एवं अध्यक्षता रमेश कुमार द्वारा की गयी
विदाई समारोह मे सभी कर्मचारी भाव विभोर हो उठे और अपने दोनों साथियो को दिल की गहराइयों से विदाई देकर शुभकामनाये प्रेषित की उनके द्वारा विभाग हित मे किये गए कार्यों की चर्चा करते हुये उनको जीवन पर प्रकाश डाला जनपद अध्यक्ष देवेंद्र गुसाई और मुकेश शर्मा द्वारा सुंदर विदाई गीत गाकर समारोह मे चार चाँद लगा दिए अरुण कुमार एवं अरविन्द कुमार ने आयोजको का आभार व्यक्त करते हुये सेवा निवृत होने वाले साथियो की लम्बी आयु की प्रार्थना ईश्वर से करते हुये हमेशा स्वस्थ रहने के भी कुछ लाभ साझा किये विदाई समारोह मे रामलाल डबराल, गोरखनाथ सैनी, राजेश कुमार, राजकुमार शर्मा, आंनद बिरला, मोती यादव, सचिन मित्तल, राजेंद्र राणा, विपिन कुमार, शेर सिंह, राजन कुमार, विपिन त्यागी, सुमित शर्मा, विनोद कुमार, आलोक गोयल, प्रवेश कुमार, विकास कुमार आदि संघ से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे!
0 टिप्पणियाँ