Ticker

6/recent/ticker-posts

आठ वर्षीय सुहैल मलिक व 9 वर्षीय पुत्री फरहा मलिक ने रोज़ा रख कर की मोहब्बत और देश में ख़ुशहाली की दुआ

 आठ वर्षीय सुहैल मलिक व 9 वर्षीय पुत्री फरहा मलिक ने  रोज़ा रख कर की मोहब्बत और देश में ख़ुशहाली की दुआ

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ समाजसेवी असलम मलिक के आठ वर्षीय पुत्र सुहैल मलिक व 9 वर्षीय पुत्री फरहा मलिक ने रोज़ा रख कर आपसी मोहब्बत और देश में ख़ुशहाली की दुआएँ माँगी।सभी ने दोनों मासूमों को मुबारकबाद और दुआएँ दी हैं।

मौहल्ला महल निवासी भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी असलम मलिक के आठ वर्षीय मासूम बेटे सुहैल मलिक व 9वर्षीय फरहा ने पहली बार रोज़ा रख कर सभी को अचम्भित कर दिया। सहरी से लेकर अफ्तार तक के लंबे समय में भूख और प्यास के बावजूद दोनों मासूमों ने हौसला नहीं छोड़ा और रोज़ा पूरा किया।असलम मलिक ने बताया कि बच्चे कई बार रोज़ा रखने को कह चुके थे लेकिन हमने कम उम्र की वजह से मना कर दिया।आज उसकी ज़िद पूरी करनी पड़ी।अल्लाह का करम है कि बच्चों ने रोज़ा पूरा किया है।सुहैल मलिक और फरहा मलिक के रोज़ा रखने पर ठेकेदार सगीर अहमद,क़ाज़ी अब्दुल बासित,राशिद मलिक, जमील फोरमैन,बब्बू ठेकेदार,अनीस अंसारी, नसीम आज़ाद,अमन मलिक, अम्बर मलिक, अहसान मलिक, नसीम मलिक,ख़ुर्शीद ठेकेदार,गफ़्फ़ार ठेकेदार, शाहनवाज़ मलिक,रियाज़ अहमद आदि ने मुबारकबाद दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीयत और लोजपा की ओर से हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम