Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने बताई 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धि

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने बताई 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धि

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

हारनपुर- विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उ०प्र० के सर्वागीण विकास के लिए अनेकोनेक विकास योजनाएं धरातल पर कार्यावित की गयी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उ०प्र० 1 ट्रिलियन डालर इकोनिमी के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

घंटाघर स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि हाल ही मे दिव्य महाकुम्भ का सफल एवं भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ है तो वहीं नगर विधान सभा सहारनपुर के विकास हेतु अनेक कार्य प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षों में कराए गये है।उन्होंने कहा कि वीर बलिदानी भगत सिंह की शरण स्थली फुलवारी आश्रम का 5 करोड की लागत से सौन्दर्यकरण एवं विकास कराया जा रहा है। महानगर में बस स्टैण्ड निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए भूमि खरीदी गयी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। हाल ही में 18 करोड़ की लागत से बनने वाले नये फायर स्टेशन की स्वीकृति मिल चुकी है जिससे पुराने शहर व बेहट रोड, चिलकाना रोड तथा जनता रोड पर स्थित गाँवों को भी लाभ होगा।मुख्यमंत्री पर्यटन विकास स्थल योजना के अंतर्गत प्राचीन शिव मन्दिर व भैरव काली मन्दिर के सौन्दर्यकरण के लिए 1 करोड रूपये की कार्य योजना स्वीकृत करायी गयी है। माँ शाकुम्भरी देवी सिद्ध पीठ के समेकित विकास हेतु 50 करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ में प्रवेश द्वार, ऐलीवेटिड पुल के निर्माण सहित अनेक विकास कार्य कराये जा रहे हैं। माँ शाकुम्भरी देवी मार्ग का चौडीकरण एवं शाकुम्भरी देवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गंदेवड तक मार्ग का दोहरीकरण करते हुए हाईवे से जोडने का कार्य स्वीकृत कराया गया है। श्री भूतेश्वर महादेव मन्दिर में फसाड लाईट लगवायी गयी हैं व शीघ्र ही श्री बागेश्वर महादेव मन्दिर में फसाड लाईट लगवायी जाऐगी।विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि महानगर में कुडे की समस्या के निस्तारण के लिए कुडा निस्तारण एवं प्रबन्धन प्लान्ट का शीघ्र ही निर्माण कराया जायेगा ।महानगर के विकास के लिए अनेक पुलो का निर्माण कराया गया है जिनमें डी० एम० आवास के समीप रेलवे लाईन पर ओवरब्रिज निर्माण, पांवधोई नदी पर खुमरानपुल, सब्ज़ी मण्डी पुल एवं चतरा पुल का निर्माण कराया गया है।  राकेश सिनेमा से देहरादून मार्ग को जोडने वाले पुल का निर्माण कार्य, विश्वकर्मा चौक पर अंग्रेजो के समय में बने पुल की जगह पर नये पुल का निर्माण कराया गया है। कचहरी पुल का सौन्दर्यकरण एवं सडक निर्माण हुआ है।जाम की समस्या को देखते हुए दिल्ली रोड से टपरी होते हुए देहरादून रोड को जोडेने वाले मिनी बाईपास का निर्माण व दिल्ली रोड से अम्बाला रोड होते हुए बेहट-शाकुम्भरी मार्ग को जोडने वाले बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है। जेल चुंगी से नवाब चौक तक मार्ग का चौडीकरण, अम्बेडकर चौक से उत्सव पैलेस मंगल नगर मार्ग का चौडीकरण कराया गया है।उन्होंने कहा कि महानगर की मलिन बस्तियो में अलग-अलग योजनाओं में लगभग 29 करोड रूपये की लागत से विकास कार्य कराये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत नगर विधान सभा में पिछले 8 वर्ष में लगभग 517 करोड रूपये की लागत से 20672 आवास बनाये गये हैं।पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन स्थापित करायी जा चुकी है और जनवरी माह से अब तक 1764 रोगियों की सिटी स्कैन जाँच की गयी है। मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाऊड, एक्स-रे, डीजिटल एक्स-रे की मशीन स्थापित करायी गयी हैं और शीघ्र ही MRI मशीन स्थापित की जाऐगी ।नगर विधान सभा में बिजली से सम्बन्धित लगभग 173 करोड रूपये की लागत से विभिन्न कार्य कराये गये हैं जिनमें जर्जर तारो व खम्बों को बदलना ट्रॉसफार्मर क्षमता वृद्धि, विद्युत केन्द्र क्षमता वृद्धि और महानगर की अनेक कालोनियों जोकि ग्रामीण फीडर से जुडी थी उन्हे शहरी फिडर से जोडने का कार्य कराया गया है।स्वच्छता को लेकर सरकार की प्राथमिकता को देखते हुए महानगर में 13 अमृत पार्को का निर्माण और 19 तालाबों को जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यकरण कराया गया है। 73 सार्वजनिक शौचालय तथा महिलाओं के लिए 3 पिंक शौचालय बनवाये गये हैं। हसनपुर चौंक व गाँधी पार्क में वाटर फाऊनटेन की स्थापना हुई है और नगर सीमा क्षेत्र से 120 कुडा घर समाप्त किये गये हैं।कम्पनी बाग में विधुतिकरण एवं लैण्ड स्कैप लाईटिंग का कार्य कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण कराया गया है, जिसके अंतर्गत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गयी है। सहारनपुर दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, वन्देभारत एक्सप्रेस के रूप में दो नयी ट्रेन सहारनपुर को मिली है। अयोध्या के लिए आस्था स्पेशन ट्रेन के द्वारा राम भक्तों को दर्शन कराये गये हैं व महाकुम्भ जाने के लिए दो महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन का संचालन कराया गया है।पत्रकार वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, पूर्व चेयरमैन हरीश मलिक, पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, अमित गगनेजा, विजय माहेश्वरी, के एल अरोड़ा, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, किशोर शर्मा, योग चुघ, विपिन कुमार, मनोज ठाकुर, नीलू राणा, अमित चौधरी, ललित कटारिया उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फर्जी यूपीआई बना निगम का हड़प रहा टैक्स