Ticker

6/recent/ticker-posts

रग्बी 7एस : ब्लूबेरी क्लब व सहारनपुर योद्धा क्लब कें खिलाड़ियो ने किया शानदार प्रदर्शन

 रग्बी 7एस : ब्लूबेरी क्लब व सहारनपुर योद्धा क्लब कें खिलाड़ियो ने किया शानदार प्रदर्शन

चयनीत सहारनपुर जनपद की टीम लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-जिला स्तरीय सीनियर रग्बी 7एस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने  प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चयनीत खिलाड़ियों का चयन लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर रग्बी 7एस प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर जनपद की टीम में किया गया। 

डिस्ट्रिक्ट रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, सहारनपुर के सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय सीनियर (पुरुष/महिला) रग्बी 7एस प्रतियोगिता 2025 का आयेाजन जनता इंटर कॉलेज, अंबेहटा चाँद में किया गया। जिसमे ब्लूबेरी क्लब, जनता स्पोर्ट्स क्लब, किसान रग्बी क्लब, बटरफ्लाई क्लब, सहारनपुर योद्धा क्लब व स्पेरो क्लब की टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल के बलबूते महिला वर्ग में ब्लूबेरी क्लब व पुरुष वर्ग में सहारनपुर योद्धा क्लब ने प्रतियोगिता पर कब्ज़ा कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर सहारनपुर जनपद की पुरुष टीम में हर्षित स्वामी, शुभम कुमार, राजा, बलवंत, मोहम्मद रेहान, आशु, सुमित, लक्ष्य, सचिन, अशोक कुमार, उज्जवल तथा विनीत का चयन किया गया। जबकि महिला टीम में अल्हमा, मानसी स्वामी, इरमशाह, कविता, वंदनपाल, अमृता, खुशी, देवी, राखी, सोनम यादव, अलका चौधरी, मनीषा तथा रिया का चयन किया गया। सहारनपुर जनपद की चयनीत टीम लखनऊ में 05 से 06 अप्रैल 2025 हो आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) रग्बी 7एस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम चयन में सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अक्षय कुमार व शमशाद अली का विशेष योगदान रहा। 
प्रतियोगिता में विजेता टीम व चयनीत खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, सहारनपुर के अध्यक्ष पारस छाबडा, सचिव संजय कुमार समेत जोगेंद सिंह, संजीव कुमार, लाल धर्मेंद्र, अविनाश बिट्टू तथा सतीश कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Sanjay k ने कहा…
All the best team saharanpur!!!!
हाथों में तमंचे लहराने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार