ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 7:30 बजे अदा की जाएगी, डॉ. अनवर सईद चुने गए ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष, सदका-उल-फितर 55 रुपये तय
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-ईद-उल-फितर के सिलसिले में शेखुल हिंद हॉल में ईदगाह वक्फ कमेटी देवबंद की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता हाजी मुहम्मद उस्मान ने की तथा बैठक का एजेंडा ईदगाह कमेटी के सचिव मुहम्मद अनस सिद्दीकी ने पढ़ा। कार्यवाही के दौरान ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने प्रस्ताव रखा कि कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद सुफियान कासमी अपनी व्यस्तता के कारण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी अन्य सदस्य को सौंपना चाहते हैं। जिसके बाद कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से कमेटी के सक्रिय सदस्य जामिया तिब्बिया देवबंद के निदेशक डॉ. अनवर सईद को ईदगाह वक्फ कमेटी देवबंद का अध्यक्ष चुना। इसके अलावा सदस्यों ने फैसला किया कि इस साल ईद अल-फितर की नमाज सुबह 7:30 बजे ईदगाह में अदा की जाएगी। दारुल उलूम के फतवे की रोशनी में इस वर्ष फितरा ₹55 का होगा। बताया कि ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 7:30 बजे दारुल उलूम वक्फ देवबंद में 7:00 बजे दारुल उलूम की मस्जिद रशीद में 7:45 बजे और मरकजी जामा मस्जिद में 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी। डॉक्टर अनवर सईद के ईदगाह कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने पर नगर के गणमान्य लोगों ने उन्हें मुबारकबाद पेश की।
0 टिप्पणियाँ