7 साल के अरकम और 9 साल के अहमद ने रखा रोजा
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- मुकद्दस रमजान माह में बड़ों के साथ बच्चे भी अल्लाह की रजा (खुशी) हासिल करने को रोजा रख रहे हैं। मासूमों के रोजा रखने से परिवार में खुशी का माहौल है।
मोहल्ला दीवान निवासी मोहम्मद फैजी के बेटे अरकम फैजी (7) और अहमद फैजी (9) ने सोमवार की सवेरे सहरी खाकर अपना पहला रोजा रखा। पिता फैजी के मुताबिक दोनों भाई रमजान के आरंभ से ही रोजा रखने की जिद्द पकड़े हुए थे। बताया कि दोनों बच्चें दिनभर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे। परिवार में खुशी का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ