अरहम (7 वर्ष) व अरशान (9 वर्ष) ने अल्लाह की रजा हासिल करने के लिए रखा पहला रोज़ा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान- रमजान माह में अल्लाह की रजा हासिल करने के लिए बड़ों के साथ ही बच्चे भी रोजा रख रहे हैं। 7 वर्षीय मासूम ने मुकद्दस रमजान माह में पहला रोज़ा रख कर अपने मुल्क़ की खुशहाली व अमनो अमान की दुआएं माँगी।
मौहल्ला पीरज़ादगान निवासी नदीम अहमद के दो बेटों अरहम (7 वर्ष) व अरशान (9 वर्ष) ने रविवार को पहला रोज़ा रखा और रब की बारगाह में हाथ उठाकर अपने मुल्क़ में अमनो अमान व खुशहाली की दुआएं मांगी। मासूम अरहम ने बताया कि उसने रोजा रखकर अपने मुल्क की खुशहाली, तरक्की व आपसी भाईचारे के लिए रोजा रखकर अपने रब से दुआ मांगी है। अरहम का कहना है कि अल्लाह रोज़ेदार बच्चों की दुआ कुबूल करते हैं इसलिए उसने रोज़ा रख कर सबके लिए दुआ मांगी है। शहर काजी नदीम उल हक, हाफिज वजीउद्दीन,तारिक़ सिद्दीक़ी, डॉ ताहिर मलिक,सभासद नदीम अहमद, शिबली रामपुरी, बाबर सिद्दीकी, तारिक़ अहमद, नफीस सिद्दीक़ी, आकिल, साकिब,काशिफ, मुजम्मिल, राशिद,बबलू आदि ने दोनों बच्चो को अपनी दुआओ से नवाज़ते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ