Ticker

6/recent/ticker-posts

एक आवासीय भवन सहित 6 भवनों को किया गया सील

एक आवासीय भवन सहित 6 भवनों को किया गया सील

सील की कार्रवाई से बचने के लिए आधा दर्जन बकायादारों ने मौके पर ही कराया टैक्स जमा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-निगम के राजस्व विभाग ने टैक्स वसूली के लिए बकायादारों के खिलाफ कुर्की और भवनों को सील करने का अभियान जारी रखा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक आवासीय भवन सहित छह भवनों को सील किया गया। सील की कार्रवाई से बचने के लिए करीब आधा दर्जन बकायादारों ने दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि मौके पर ही जमा करायी।

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा अमन कॉलोनी में दो दुकान और एक आवासीय मकान सील किया गया। भवन संख्या एसी/3 में एक डेयरी व दो दुकान संचालित हैं। कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके भवन स्वामी पर 2 लाख 61 हजार 677 बकाया था। कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी टैक्स जमा न कराने पर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया। इसी कॉलोनी में भवन संख्या एसी/89 आवासीय मकान पर 33 हजार 803 रुपये बकाया था। जमा न किये जाने पर आवासीय भवन सील किया गया। इसके अलावा नूर बस्ती में भी 40 हजार रुपये से अधिक बकाया पर तीन दुकानों को सील किया गया।कर अधीक्षक ने बताया कि नेहरु मार्किट, माहीपुरा, जनता रोड, मटिया महल में भी करीब आधा दर्जन भवनों पर सील की कार्रवाई जैसे ही शुरु की गई, भवन स्वामियों ने मौके पर ही दो लाख तीन हजार 724 रुपये जमा करा दिए। कार्रवाई के दौरान उक्त दोनों अधिकारियों के अलावा आरआई मनीष व अशोक राणा तथा प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त