Ticker

6/recent/ticker-posts

690 करोड़ 82 लाख के मूल बजट को निगम बोर्ड की हरी झंडी

 690 करोड़ 82 लाख के मूल बजट को निगम बोर्ड की हरी झंडी

सदन कार्रवाई के बीच सदन की खबर बाहर मीडिया को भेजे जाने पर हुआ निदा प्रस्ताव पारित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महापौर डॉ.अजय कुमार की अध्यक्षता में आज शाम सम्पन्न हुई नगर निगम बोर्ड  बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 690 करोड़ 82 लाख 96 हजार के मूल बजट को सर्व सम्मति से हरी झंडी दे दी गयी। लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 690 करोड़ 82 लाख 96 हजार का शून्य आधारित मूल बजट प्रस्तुत किया। जिसे पार्षदों द्वारा की गयी चर्चा के बाद नगर निगम बोर्ड द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया। दल नेता संजय गर्ग के प्रस्ताव पर एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया, जो सदन की कार्रवाई के बीच सदन के भीतर की खबर सदन से बाहर मीडिया को भेजे जाने के सम्बंध में था।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने निगम की आय बढ़ाने पर जोर देते हुए पार्षदों से अपील की कि वे लोगों को टैक्स जमा कराने के लिए प्रेरित करें अन्यथा सहारनपुर के विकास का सपना अधूरा रह जायेगा। नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रति वर्ष कर राजस्व में न्यूनतम 10.31 प्रतिशत की वृद्धि करना आवश्यक बताते हुए कहा कि यदि निगम ऐसा नहीं करता है तो भविष्य में केंद्रीय वित्त आयोग की ग्रांट रुक सकती है। बजट पर चर्चा शुरु होते ही दल नेता संजय गर्ग, पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू,राजेंद्र कोहली, मनोज प्रजापति, राजू सिंह, मंसूर बदर व मयंक गर्ग आदि पार्षदों ने जीआईएस सर्वे में लोगों पर अत्यधिक टैक्स लगाने सम्बंधी सवाल उठाए। टिंकू अरोड़ा ने जीआईएस सर्वे निरस्त करने तथा उपसभापति मुकेश गक्खड़ ने निगम स्तर पर एक और सर्वे कराने की मांग की। जबकि पार्षद मयंक गर्ग ने टैक्स पर ऑन लाइन आपत्ति करने की व्यवस्था कराने की मांग की। महापौर डॉ. अजय सिंह व नगरायुक्त संजय चौहान ने सभी पार्षदों के सवालों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा को शांत किया। कुछ पार्षदों की शिकायतों पर नगरायुक्त ने कहा कि पार्षदगण यदि उन्हें विवरण के साथ किसी प्रकरण से अवगत कराते है तो जांच केवल जांच तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेेगी। शिकायतों पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि ये संवेदनशील मामला है, उन्हें कहा कि टैक्स को लेकर एक अलग से बैठक की जायेगी और उसमें जो विसंगतियां होगी उन्हें दूर किया जायेगा।पार्षद सुधीर पंवार के सवाल के जवाब में नगरायुक्त संजय चौहान ने विस्तार से बताया कि किन कॉलोनियों में विकास कार्य नहीं कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो 32 गांव शामिल है और पुरानी आबादी है वहां विकास कार्य नहीं रोके गए हैं। नगरायुक्त ने सदन को बताया कि महानगर की पांवधोई व ढमोला नदी की पेचिंग व सफाई के लिए नगर निगम द्वारा महापौर जी के प्रयास से एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने इसे दो हिस्सों मंे बांट दिया है और उसके एक हिस्से पर शासन की सहमति बन गयी है, उस सम्बंध में पत्राचार किया जा रहा है।पार्षद सुनील पंवार, सोपिन पाल, दिग्विजय चौहान, राजेंद्र कोहली, सुधीर पंवार, अभिषेक अरोड़ा, अनुज जैन, ज्योति अग्रवाल आदि पार्षदों ने शासनादेश का हवाला देते हुए महानगर में विकास कार्याे पर लगाये जाने शिलापटों पर क्षेत्रीय पार्षद का नाम भी लिखाने की पुरजोर मांग की। जिस पर नगरायुक्त ने आश्वस्त किया कि शासनादेश का अक्षरक्षः पालन कराया जायेगा। रईस अहमद पप्पू ने स्लाटर हाउस शुरु कराने की मांग की। इसके अलावा पार्षद सीमा कात्यानी, ज्योति अग्रवाल, मंसूर बदर,मौ. आसिफ, संजीव कर्णवाल, मयंक गर्ग, दिग्विजय चौहान व मनोज प्रजापति आदि पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की अनेक समस्याओं को उठाया।  बैठक में अपर नगरायुक्त मृत्यंुजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पार्षद सोपिन पाल की दादी के निधन पर प्रारंभ में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया और सदन स्थगित कर दिया गया। बाद में महापौर की अध्यक्षता में सदन की पुनः बैठक शुरु हुई। संचालन सदन प्रभारी शिवराज सिंह ने किया।

......और जब महापौर आक्रोशित हो गए

सहारनपुर-आज महापौर सदन की कार्रवाई के बीच उस समय आक्रोशित हो गए जब दल नेता संजय गर्ग ने सदन की कार्रवाई के बीच ही महापौर डॉ. अजय कुमार को एक न्यूज व्ट्स ऐप ग्रुप पर चल रही एक न्यूज दिखायी। न्यूज देखकर महापौर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की खबरें सदन की कार्रवाई के दौरान यदि कही दी गयी हैं तो यह सदन की गरिमा का अपमान है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की चर्चा और संवाद के लिए सदन है उस पर चर्चा की जा सकती है, लेकिन सदन की गरिमा के खिलाफ किसी का व्यवहार हो, वह ठीक नहीं है। सदन की कार्रवाई में कोई हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सदन संविधान के तहत चलता है और संविधान के तहत ही चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारियों ने हवन और बहीखाता पूजन कर किया नववर्ष का स्वागत