निगम का 690 करोड़ 82 लाख 96 हजार का मूल बजट परित
पथ प्रकाश, जलकल, उद्यान आदि के बजट में की गयी वृद्धि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर महापौर डॉ.अजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कार्यकारणी समिति की चार घंटे चली मैराथन बैठक में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 690 करोड़ 82 लाख 96 हजार का मूल बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया। बजट में पथ प्रकाश का बजट 25 प्रतिशत बढ़ाते हुए 19.72 करोड़, उद्यान विभाग का बजट दो गुणा करते हुए तीन करोड़ के स्थान पर 6.83 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। जबकि जलकल के बजट में स्काडा ऑटोमेशन के लिए वृद्धि करते हुए 32.45 लाख के स्थान पर 54.80 लाख का बजट आवंटित किया गया है।
लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 690 करोड़ 82 लाख 96 हजार का शून्य आधारित मूल बजट प्रस्तुत किया। जिसे लम्बी चर्चा के बाद सर्व सम्मति से कार्यकारिणी द्वारा पारित किया गया। नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रति वर्ष कर राजस्व में न्यूनतम 10.31 प्रतिशत की वृद्धि करना आवश्यक बताते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में केंद्रीय वित्त आयोग की ग्रांट रोकी जा सकती है। जबकि महापौर डॉ.अजय कुमार ने भी विभिन्न स्त्रोतों से निगम की आय बढ़ाने और अधिष्ठान व्यय कम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली का कार्य दिसंबर से नहीं अप्रैल से ही शुरु किया जाना चाहिए। महापौर व नगरायुक्त ने शहर की सभी सम्पत्तियों को टैक्स के दायरे में लाने पर जोर देते हुए राजस्व विभाग से कहा कि टैक्स रेट से ज्यादा टैक्स नेट पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मंसूर बदर ने बजट को लेकर कुछ प्रश्न उठाये तो लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी व सहायक लेखाधिकारी राजीव कुशवाह ने उनका उत्तर दिया।महापौर ने कार्यकारणी को बताया कि बेहट रोड़ स्थित घुन्ना महेश्वरी में निगम द्वारा बनाया जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। श्रीरामलीला स्थल पर स्थित बेहट अड्डे की भूमि के सम्बंध में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय द्वारा विशेष प्रस्ताव रखा गया। जिस पर चर्चा के बाद महापौर ने सम्पत्ति विभाग को निर्देश दिए कि वहां कितनी दुकानें है, कौन उन पर काबिज है, कितनी दुकानें दोमंजिला है, निगम की भूमि और उसके चारो ओर कितने रास्ते हैं तथा कौन किराया वसूल रहा है आदि सभी तथ्यों पर एक विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम जल संरक्षण के लिए पोखरों पर भी काम कर रहा है। महापौर ने विभिन्न मामलों में गठित की गयी समितियों की रिपोर्ट भी 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रविदास जयंती एवं शब-ए-रात पर निगम द्वारा की गयी व्यवस्था के लिए कार्यकारणी ने निगम की प्रशंसा की। उपसभापति मुकेश गक्खड़, मयंक गर्ग, मंसूर बदर, संजय सैनी, अनुज जैन, सीमा बोहत, शबाना प्रवीण, नीरज शर्मा, राजेंद्र कोहली आदि कार्यकारणी सदस्यों ने जीआईएस सर्वे में टैक्स गड़बड़ी की ओर ध्यान दिलाते हुए इसमें व्यापक सुधार करने का सुझाव दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि ब्रहस्पतिवार को टैक्स सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा अलग से टैक्स काउंटर तथा टीएस स्तर पर बिलों के सत्यापन का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को एकदम पारदर्शी बनाने के लिए काम किया जा रहा है, इसमें दो से तीन माह का समय लग सकता है। नगरायुक्त ने कहा कि यदि कोई फर्जी बिल बांट रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कराकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर करायी जायेगी। मंसूर बदर ने कूड़ा निस्तारण वाली भूमि को खसरा खतौनी में चढ़वाने की ओर ध्यान दिलाया तो नगरायुक्त ने सम्पत्ति विभाग को एक सप्ताह में म्यूटेशन कराने के आदेश दिए।इसके अलावा शबाना प्रवीण ने वार्डो में कैम्प लगाकर बिल ठीक करने, दिग्विजय चौहान ने मल्हीपुर रोड के नालों के पानी की सही निकासी कराने, मयंग गर्ग ने अतिक्रमण हटवाने, संजय सैनी ने मानकमऊ में गौ अंत्येष्टि स्थल बनवाने आदि के सुझाव रखे। बैठक में मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ