ट्रैक्टर ट्राला की टक्कर से बाइक सवार चौधरी शीशपाल (65) की मौत,जबकि एक व्यक्ति घायल
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-कुरलकी-महतौली मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राला की टक्कर से बाइक सवार बाबूपुर नगली निवासी चौधरी शीशपाल (65) की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक त्रिवेणी शुगर मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम भी लगाया। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा कर जाम को खुलवा दिया।
बाबूपुर नगली गांव निवासी चौधरी शीशपाल देर रात्रि बाइक पर देवबंद से घर वापस लौट रहे थे। जब वह कुरलकी-महतौली मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज गति ट्रैक्टर-ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें शीशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर काफी समय में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। उन्होंने महतौली मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। बताया जाता है कि जिस ट्राला से हादसा हुआ वे मिल के ही एक सेंटर का था, जिसका चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
0 टिप्पणियाँ