महापौर ने निगम के नये भवन के लिए 50 करोड़ मांगे
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने सहारनपुर नगर निगम के नये भवन के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की मांग की है। इस सम्बंध में महापौर ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी दिया है। महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ढमोला की सफाई और बॉर्डर पीचिंग के लिए अवस्थापना निधि से कार्य कराने को हरी झंडी दी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर आगमन पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने मुख्यमंत्री को एक पत्र देकर नगर परिसर स्थित मुख्य कार्यालय के नये भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। महापौर ने मुख्यमंत्री को बताया है कि सहारनपुर के 32 गांव सम्मलित कर वर्ष 2009 में नगर निगम का गठन किया गया था। लेकिन नगर निगम परिसर में स्थित मुख्य कार्यालय जो लगभग 60 वर्ष पुराना है, जर्जर हो चुका है और उसके अनुरक्षण पर काफी व्यय आ रहा है। उक्त भवन में लेखा, हाउस टैक्स, पथ प्रकाश कार्यालय, मुख्य कार्यालय एवं अभिलेखागार तथा मुख्य लेखा परीक्षक के कार्यालय संचालित है। महापौर ने यह भी अवगत कराया है कि निगम बनने के बाद अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ में काफी वृद्धि हुई है लेकिन अनेक अधिकारियों के बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र का भी काफी विस्तार हुआ है। महापौर ने कार्यालय परिसर में नये भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। ताकि भविष्य में जनता के कार्य सुचारु रुप से सम्पादित किये जा सके।
ढमोेला की सफाई और पिचिंग
महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि शहर की एक बड़ी समस्या ढमोला की ओर ध्यान दिलाये जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ढमोला की सफाई और बॉर्डर पीचिंग का कार्य अवस्थापना निधि से कराने के लिए हरी झंडी दे दी है, इसमें एसडीए का भी सहयोग रहेगा।
0 टिप्पणियाँ