भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 23 मार्च को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन-जयराम गौतम प्रधान
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 23 मार्च को बेहट रोड देवला में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर संत रविदास छात्रावास में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सर्वसमाज की बारह कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आगामी 23 मार्च 2025 को बेहट रोड स्थित देवला में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा जिसमें सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। क्योंकि सबको रोटी कपड़ा और मकान, स्वरोजगार तथा समान शिक्षा चिकित्सा उपलब्ध कराना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत है, उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा देशभर में एक सौ ग्यारह संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के स्वरूप प्रदान लिए जा रहे हैं साथ ही सर्वसमाज में भाईचारा मजबूत करने के लिए अनेकों धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण कराकर प्रतिमा स्थापित की जा रही जिससे समाज ने समरसता बढ़ती रहे। उन्होंने सभी से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने और उन्हें ससम्मान विदा करने की बात कही।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा जनपदभर में अनेकों लाइब्रेरी और पाठशालाओं की स्थापना कराई जा रही है जिससे सभी को शिक्षा प्राप्त कराई जा सके साथ ही पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए पौधे रोपित कराए जा रहे हैं जिससे पर्यावरण स्वच्छ बना रहे, उन्होंने सभी से ट्रस्ट के साथ जुड़ने की बात कही। जिलाध्यक्ष भावना सिंह ने बताया कि समाजहित में आयोजित की जा रही सामूहिक विवाह समारोह की सभी तैयारियां जोरो पर चल रहीं हैं जो सर्वसमाज में मिशाल कायम करने का काम करेगी। प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह द्वारा की गई।इस दौरान सुमित खुराना, शुभम मेहरा, दिव्य प्रकाश भारती, रूपक खुराना, रजनीश गौतम, प्रिंस प्रधान, निकुंज पालीवाल, इलू बर्मन, सक्षम गौतम, जिला प्रचार मंत्री सावन बाबरे, विकास, सुभाष कुमार, काजल समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ