23 मार्च के शहीदों की याद में 201 ने किया रक्तदान
शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीदी दिवस पर एफ.बी.डी. ने आयोजित किया रक्तदान शिविर- मोहित राणा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान - फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा लगातार तीसरे दिन नानौता के किसान सेवक इण्टर कॉलेज में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स के संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जी के 94वे बलिदान वर्ष पर 2400 रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1,50,000 यूनिट्स रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर संयोजक राहुल सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में 240 रक्तदाताओ ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से कुछ स्वास्थ्य कारणों के चलते रक्तदान नही कर सके। इस रक्तदान शिविर में महिलाओ एवं युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके फलस्वरूप कुल 201 रक्तदानियों ने अपने रक्तदान से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।संस्थापक सदस्य तरुण भोला ने बताया की एफ.बी.डी. समाज को रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसी मिशन के अंतर्गत संस्था ने ये रक्तदान शिविर आयोजित किया है। रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है। संस्था के ब्लड मोटिवेटर अभयराज हंगावली ने बताया कि रक्तदान एक ऐसी महान सेवा है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कुदरत का बनाया हुआ रक्त केवल मानव शरीर से ही लिया जा सकता है।रक्तदान शिविर में प्रिंस, सुबोध चौहान, लवी जैन, आमिर रजा, पीयूष गुप्ता, कर्नल सैनी, रिंकू गोयल, पूजा चौहान, राधा शर्मा, मोनिका आदि ने रक्तदान कर भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ