Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत को 2047 तक विकसित भारत बनने से कोई रोक नहीं सकता-मा0 मुख्यमंत्री

 चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मा0 मुख्यमंत्री की गरिमागयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के 1070 युवाओ को किया गया रू0 48 करोड का ऋण वितरण 

भारत को 2047 तक विकसित भारत बनने से कोई रोक नहीं सकता-मा0 मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश 96 लाख एमएसएमई यूनिट के साथ देश में नंबर 1 पर-योगी आदित्यनाथ

गंगा एक्सप्रेसवे 02 कुंभ नगरो का करायेगा दर्शन-मा0 मुख्यमंत्री

मेरठ- चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमागयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के 1070 युवाओ को रू0 48 करोड का ऋण वितरण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप से संबंधित स्टॉल तथा एक जिला एक उत्पाद योजना के स्टॉल का निरीक्षण किया गया। लाभार्थियो को चैक व ओडीओपी योजनान्तर्गत टूल किट का वितरण किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ 24 जनवरी 2025 को किया गया था। अभी तक इस योजना में 2 लाख 67 हजार से अधिक युवाओ ने आवेदन किया है। विभागीय स्तर पर इनकी स्क्रीनिंग कर 01 लाख से अधिक आवेदन बैंको को भेजे जा चुके है और बैंको ने भी 25 हजार से अधिक स्वीकृत करते हुये ऋण वितरण किया है। उन्होने बताया कि आज के कार्यक्रम में 1070 लाभार्थियो को इस ऋण वितरण कार्यक्रम से जोड रहे है। इस स्कीम का उद्देश्य यह है कि जो युवा नौकरी से दूर रहकर अपना स्वयं का कारोबार करना चाहते है। इन युवाओ को पहले चरण में रू0 05 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओ के लिए विशेष प्रावधान किया गया। उन्होने कहा कि मेरठ व सहारनपुर मंडल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) को आगे बढाते हुये प्रसन्नता हो रही है। उन्होने कहा कि सरकार उन युवाओ के साथ खडी है जिन्होने ऋण लेकर अपने व्यवसाय व प्रदेश के विकास की चुनौती को स्वीकार ही नही किया बल्कि स्वयं के विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है। उन्होने कहा कि यह नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है। होली से पूर्व 1070 नये युवा उद्यमी मेरठ सहारनपुर क्षेत्र को दे रहे है।
आज सरकार के प्रयास से मा0 प्रधानमंत्री जी की मेक इन इंडिया योजना को भी आगे बढाने का काम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान द्वारा किया जा रहा है। ऐसी ही योजनाओ के द्वारा भारत को जल्द ही 5 ट्रिलियन इकनोमी बनने तथा इसी प्रकार चलते रहे तो भारत को 2047 तक विकसित भारत बनने से कोई रोक नहीं सकता। प्रदेश में पिछले 08 वर्षो में सरकार द्वारा उठाये गये कदमो से सुरक्षा की बेहतर स्थिति, कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति हुई है, प्रदेश में चारो ओर से निवेश प्राप्त हो रहा है। देश-प्रदेश में हर स्तर पर उद्योग का विकास हुआ है। 15 लाख करोड रू0 के उद्योग प्रदेश में धरातल पर उतरने से युवाओ को सीधे नौकरियां मिल रही है। साढे सात लाख युवाओ को सरकारी नौकरी दी गई। एमएसएमई सैक्टर जो कि भारत का सबसे बडा सैक्टर है पुर्नजीवित किया गया। लगभग सवा दो लाख करोड के प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट किया गया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश 96 लाख एमएसएमई यूनिट के साथ देश में नंबर 1 पर है। इसी का परिणाम है कि उ0प्र0 के अंदर बेरोजगारी कम हुई है, आत्मनिर्भरता की स्थिति बढी है। पिछले 08 वर्षो में 6 करोड लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे है। युवाओ के विकास में आडे आने वाले बैरियर को सरकार ने हटाने का काम किया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुये कहा कि अबकी बार आप लोगो को अन्य मार्गा से प्रयागराज महाकुंभ गए होंगे परन्तु अगली बार कुंभ व महाकुंभ में गंगा एक्सप्रेसवे से जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। गंगा एक्सप्रेसवे 02 कुंभ नगरो का दर्शन करायेगा जो प्रयागराज से मेरठ होते हुये हरिद्वार तक लेकर जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे होते हुये मेरठ से प्रयागराज की दूरी केवल 08 घंटे की रह जायेगी। गंगा एक्सप्रेसवे 02 कुंभ नगरो को जोडने का माध्यम बनने जा रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का सपना साकार हो चुका है। उन्होने कहा कि रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ को जोडने का कार्य कर रहा है, जोकि अंतिम चरण में है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में सुरक्षित माहौल के दृष्टिगत मेरठ के लोग दिल्ली और दिल्ली के लोग मेरठ में आसानी से आ-जा सकते है।  
न्होने कहा कि उ0प्र0 में हर बेटी, हर व्यापारी, हर नौजवान सुरक्षित है और इस बेहतरीन माहौल में सरकार आपके साथ खडी है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ में युद्ध स्तर पर बन रहे मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय का कार्य अक्टूबर-नवम्बर 2025 तक पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय को बनाने में अंतर्राष्ट्रीय मानको का भी ध्यान रखा गया है। आने वाले समय में मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय से ओलंपिक खिलाडी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। मेरठ में हर प्रकार के स्पोर्टस गुडस का उत्पादन किया गया है जिसके दृष्टिगत खेल नीति बनाई गई। खेल नीति के द्वारा विभिन्न स्पोर्टस एकेडमी को भी प्रोत्साहन देने का कार्य किया जायेगा। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओ में मेडल विजेता खिलाडियो को सरकारी नौकरी देने का काम किया जा रहा है। जिसका उदाहरण देते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पारूल चौधरी को डिप्टी एसपी व अन्य खिलाडियो को सरकार में नौकरी देकर अहम पदो पर नियुक्ति दी है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय यहां के युवाओ के लिए एक नया अवसर होगा। उन्होने कहा कि महाकुंभ का आयोजन शांतिपूर्वक सुरक्षित संपन्न हुआ। श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओ ने महाकुंभ में स्नान किया। उन्होने कहा कि मेरठ का बाबा औघडनाथ मंदिर एक आध्यात्मिक केन्द्र के साथ-साथ शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जैसे क्रांतिवीरो की पावन धरा है। उन्होने कहा कि मेरठ को एजुकेशन हब के क्षेत्र में आगे बढाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मेरठ की नेहा गुप्ता को बेकरी उत्पाद में, गौतमबुद्धनगर के पुनीत कुमार को कार वर्कशाप में, गाजियाबाद के इन्द्रकात को व्हील गुडस केरियर में, मुजफ्फनगर की श्रीमती राखी को ब्यूटी पार्लर में, हापुड के प्रेमचंद सैनी को पैथोलोजी कार्य में, बागपत के नितिन कुमार को इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग में, सहारनपुर के राहुल कुमार को इलेक्ट्रिक आईटम में, शामली की श्रीमती मीता को नमकनी निर्माण में, बुलंदशहर के सुऐब को मोटर वान्डिंग में रू0 05 लाख सहित 19 लाभार्थियो को मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रतीकात्मक चैक का वितरण किया। इसी के साथ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ओडीओपी ट्रेनिंग व टूलकिट का वितरण किया गया । इस अवसर पर मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 राकेश सचान, मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक, मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर, मा0 सांसद अरूण गोविल, मा0 सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, मा0 राज्यसभा सांसद डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, मा0 विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, मा0 विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, मा0 एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, मा0 एमएलसी अश्वनी त्यागी, मा0 एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एडीजी ध्रुवकान्त ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारी व युवा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने की न्याय और सुरक्षा की मांग