Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार ने अभी एनपीके के वर्तमान रेट को बढाकर 1750 रुपये प्रति बोरी किया है जोकि किसनों के साथ गलत है-राजीव चौधरी

सरकार ने अभी एनपीके के वर्तमान रेट को बढाकर 1750 रुपये प्रति बोरी किया है जोकि किसनों के साथ गलत है-राजीव चौधरी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व मजदूर  परेशान है और किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है सरकार ने अभी एनपीके के वर्तमान रेट को बढाकर 1750 रुपये प्रति बोरी  कर दिया है।

चंद्र विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी उर्फ राजू माजरा ने कहा कि  सरकार ने अभी एनपीके के वर्तमान रेट को बढाकर 1750 रुपये प्रति बोरी  कर दिया है। जिससे प्रदेश के किसानो को मजबूरी का सामना करना पड रहा है।  अध्यक्ष राजीव चौधरी उर्फ राजू माजरा ने कहा कि किसान की आमदनी घटती जा रही है और सरकार ने गन्ने का भाव नही बढाया है। जिसमे किसानो को आत्मदाह करना पड रहा है। उन्होंने सरकार से अपील  कि एनपीके खाद के रेट को पुराने रेट पर उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसानो की आय में बढ़ौतरी हो सके। मिडिया प्रभारी प्रवेश चौधरी ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी शिव कुमार चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रमोद प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,जिला उपाध्यक्ष मागेराम पांचाल, प्रेस प्रवक्ताप्रवेश गुर्जर,जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज देदपुरा,कल्लू इस्लामनगर,अमित चौधरी, प्रशान्त चौधरी,मोनू चौधरी,अब्दुल कादिर बिजौपुरा आदि रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन