Ticker

6/recent/ticker-posts

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 139 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 139 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक कोष में 139 यूनिट रक्तदान किया

रिपोर्ट नदीम निजामी/धर्मेंद्र अनमोल

नकुड़ - संत निरंकारी सत्संग भवन सहारनपुर रोड  ब्रांच नकुड़ में रक्तदान शिविर व सत्संग का आयोजन किया गया।मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच नकुड़ में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शिविर का शुभारंभ जोनल इंचार्ज  कुलभूषण चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष  शिव कुमार गुप्ता, संयोजक  धीर सिंह निरंकारी, संचालक  मामचंद बर्मन निरंकारी के कर कमलों द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी।

संचालक मामचंद निरंकारी  ने कहा की निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था की "रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं इसी उद्देश्य को देखते हुए संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भक्त बडी उत्साह के साथ 1986 से रक्तदान शिविर में बड़ चढ़कर रक्तदान करते हुए आ रहें हैं जिससे मानव जीवन बचाएं जा सके।संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में जोनल इंचार्ज  कुलभूषण चौधरी ने सत्संग में संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति मार्ग पर वैर, नफरत, ईर्ष्या, की कोई जगह नहीं है भक्ति में तो केवल प्रेम, दया, करुणा, विशालता, नम्रता, सहनशीलता, से जीवन असीम की और विस्तार करता है, उन्होंने कहा कि ब्रह्मज्ञानी महात्मा माया के बीच में रहते हुए भी मायापति से अपना रिश्ता जोड़े रखता है।ब्रांच संयोजक  धीर सिंह निरंकारी ने कहा की संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।इसके अतिरिक्त ब्रांच मीडिया प्रभारी रामनाथ निरंकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, साध संगत, सेवादल के सदस्य व जिला चिकित्सालय के ब्लड कैम्प प्रभारी एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए जमीअत उलमा-ए-हिंद और एम.एच.ए. मदनी चैरिटेबल ट्रस्ट देवबंद ने एक करोड़ साठ लाख रुपये छात्रवृत्ति वितरित की