रिपोर्ट अमन मलिक
10 वीं रैंक प्राप्त करने वाले विनीत पँवार का उसके साथियों व लाइब्रेरी टीम ने किया भव्य स्वागत
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-पुलिस विभाग की परीक्षा में सफलता हासिल करने वालों में 10 वीं रैंक प्राप्त करने वाले विनीत पँवार का उसके साथियों व लाइब्रेरी टीम द्वारा भव्य स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कराई गई आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा में 60 लाख से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया था जिनमें से सफल होने वाले प्रतियोगियों में थानाक्षेत्र के गाँव जानखेड़ा निवासी विनीत पँवार पुत्र राजेंद्र सिंह ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।मंगलवार को विनीत पँवार बाईपास रोड स्थित स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी पहुँचे जहाँ वे स्टडी करते थे।उन्हें देख कर उनके साथियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया और मिठाई बाँट कर ख़ुशी का इज़हार किया।विनीत पँवार किसान राजेंद्र सिंह और सरकारी शिक्षिका पूनम देवी के पुत्र हैं और वे अपनी इस सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता, शिक्षकों और सहपाठियों को देते हैं जिन्होंने हर समय उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।विनीत पँवार ने कहा कि वे सेवाभाव और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करेंगे।उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए तभी सफलता मिलती है।इस दौरान स्टडी प्वॉइंट के संचालक सतेंद्र कुमार, तौसीफ़ पँवार, प्रवेश कुमार, जोनी पँवार,निखिल सैनी, आशीष कुमार, डॉ मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ