अंतिम चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों ने दिखाई पंच की ताकत, उ0प्र0 की बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सहारनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में 21 से 27 मार्च 2025 तक गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली आठवीं सीनियर महिला बॉक्सिंग नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु 09 से 20 मार्च 2025 तक चलने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी की देख-रेख में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में किया गया। जिसकी अंतिम चयन प्रक्रिया उ0प्र0 बॉक्सिंग एसोसिएशन के निर्णायकों के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया।
ऊप क्रीडाधिकारी अरुणा ने बताया कि 48 किग्रा0 भार वर्ग में रजनी सिंह (अयोध्या), 51 किग्रा0 भार वर्ग में कुसुम (अलीगढ़), 54 किग्रा0 भार वर्ग में सोनिया (लखनऊ), 57 किग्रा0 भार वर्ग में आईस प्रजापति, 60 किग्रा0 भार वर्ग में अपराजिता मनी (गोरखपुर), 65 किग्रा भार वर्ग में सरिता राय (वाराणसी), 70 किग्रा0 भार वर्ग में गुड़िया यादव (वाराणसी), 75 किग्रा0 भार वर्ग में स्नेहा (मेरठ), 80 किग्रा0 भार वर्ग में कनिष्क (सहारनपुर), 81 किलोग्राम भार से अधिक वर्ग में इपशिता विक्रम (वाराणसी) का चयन किया गया।प्रशिक्षण शिविर में चयनित बॉक्सिंग महिला खिलाड़ी 21 मार्च से 27 मार्च, 2025 तक गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली आठवीं सीनियर महिला बॉक्सिंग नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। उ0प्र0 की महिला टीम के चयन में सोमप्रकाश, भीष्म सिंह, मुकेश यादव, रोबिन सिंह, राजन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रियंका, सचिन शुक्ला, विजय कुमार, तुषार जयसवाल रहें। अल्पना शर्मा एवं शशि यादव बॉक्सिंग टीम कोच रहे। चयनित टीम को यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन की अनुशासन समिति के अध्यक्ष सतीश शहरावत, जिला बॉक्सिंग संघ सहारनपुर के अध्यक्ष अमित कुमार जैन, सचिव रितु चौधरी ने शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ