Ticker

6/recent/ticker-posts

एमएस कॉलेज की NSS इकाई द्वारा लगाए गए सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

एमएस कॉलेज की NSS इकाई द्वारा लगाए गए सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महाराज सिंह कॉलेज सहारनपुर  की NSS इकाई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अनिल कुमार जी और अभ्युदय योजना के समन्वयक अजय सैनी जी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अमित बालियां डॉक्टर संजीव कुमार एवं डॉक्टर सोनी मित्तल के द्वारा माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष  दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 

प्राचार्य अनिल कुमार जी ने सभी स्वयंसेवियों को समाज के प्रति कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं सभी को अपना आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन आशु वालिया खुशी अफसा के द्वारा किया गया हिमानी अन्नू अदिती के द्वारा सरस्वती वंदना की गयी वैष्णवी लक्ष्मी सभ्यता सौम्या के द्वारा नृत्य कर कार्यक्रम में भाग लिया सार्थक पारुल अफसा जाफर के द्वारा गायन प्रतियोगियों की प्रस्तुति की गयी आशी आस्था की टीम के द्वारा नाटय की प्रस्तुति की गयी इस अवसर पर डॉ संजय सर डॉ दिनकर मलिक डॉ संदीप कुमार डॉ प्रमोद पांडे डॉ डी0डी0गिरी डॉ गोविंद चौधरी, बीजेपी पार्षद नीरज कुमार जी बबलू तोमर जी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जोगेंद्र धीमान जी लोकेश जी स्वयंसेवी रुद्राक्ष आस मोहम्मद शुभम अनुष्का निकिता बोबी गोरक्ष चौहान नेहा आदित्य कुणाल सुहानी वंशिका कृतिका अजरा अलीशा प्रिंशी पूर्व स्वयंसेवी अन्वेषा उपाध्याय प्रिया वंदना गीतिका अनिकेत आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ओपन स्टेट आमंत्रण महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का होगा आयोजन