ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने किया "जर्नल ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड सस्टेनेबिलिटी" (JESS) शोध पत्रिका का शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने अपनी नई शोध पत्रिका "जर्नल ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड सस्टेनेबिलिटी" (JESS) का शुभारंभ किया। यह पत्रिका स्प्रिन पब्लिशर के सहयोग से प्रकाशित होगी, जो उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशन को सुनिश्चित करेगा।
ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने इस शोध पत्रिका की शुरुआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पत्रिका के मुख्य संपादक के रूप में डॉ. मोहम्मद यूसुफ की नियुक्ति की गई है। JESS पत्रिका का उद्देश्य अंतरविभागीय शोध को बढ़ावा देना और वैज्ञानिक संवाद एवं नवाचार को प्रोत्साहित करना है। यह पत्रिका इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सस्टेनेबिलिटी से संबंधित मूल शोध, समीक्षाएँ, संवाद, दृष्टिकोण और केस रिपोर्ट प्रकाशित करेगी, जिससे शैक्षिक और वैज्ञानिक समुदाय में संवाद एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। JESS एक अंतरराष्ट्रीय, ओपन-एक्सेस, द्विवार्षिक और पियर-रिव्यूड पत्रिका है। इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि यह पियर-रिव्यू प्रक्रिया के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले शोध को वैश्विक स्तर पर प्रकाशित करेगी। इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग पेशेवरों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बनना है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस.के. शर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी, प्रतिकुलपति आयुष प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और प्रचार्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ