Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी त्योहार

गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी त्योहार

रिपोर्ट राकेश अरोरा 

मुजफ्फरनगर- गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मैजिक डांस एकेडमी पर आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम उल्लास उमंग और उत्साह  के साथ मनाया गया इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई

यह जानकारी मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि पूर्व  नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मैजिक डांस अकैडमी पर डांसर उपस्थित हुए इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड  दिव्यांगों को समर्पित संस्था की अध्यक्ष  अंजू अरोरा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई , मां सरस्वती ज्ञान की देवी जी पर ही तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया , मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने धूमधाम से एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उम्र 70 के पार, फिर भी एथलेटिक्स में सहारनपुर के सुरेन्द्र सिंह कर रहे है कमाल