प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष / महिला जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर दिखाए दांव पेच
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष / महिला जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर दांव पेच दिखाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में कई मंडलो से खिलाड़ी प्रतिभाग कर पदक जीतने के लिए अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष / महिला जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं प्रतियोगिता के निदेशक व चीफ रेफरी दीपक गुप्ता एवं क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर डॉ0 अतुल सिन्हा के द्वारा खिलाड़ियों एवं निर्णायकों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होने खिलाड़ियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर डॉ. अतुल सिन्हा के दिशा निर्देशन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे चल रही प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष / महिला जूडो प्रतियोगिता के दुसरे दिन पुरूष वर्ग में आयोजित हुए मुकाबलो में -55 कि0ग्रा0 भार वर्ग में अभिषेक यादव, मेरठ (प्रथम), शादान अहमद अयोध्या (द्वितीय), गौरव यादव वाराणसी (तृतीय), करन वर्मा आगरा (तृतीय), -60 किग्रा0 भार वर्ग में पारस कश्यप सहारनपुर (तृतीय), अजय दहिया लखनऊ (तृतीय), -66 किग्रा0 भार वर्ग में कार्तिक सहारनपुर (प्रथम), विशाल यादव लखनऊ (द्वितीय), नीरज यादव मुरादाबाद (तृतीय), कैलाश तिवारी वाराणसी (तृतीय), -73 किग्रा0 भार वर्ग में प्रिंस मेरठ (प्रथम), गौरव पाल (बरेली) द्वितीय, आशु गौर कानपुर (तृतीय), दीपक यादव वाराणसी (तृतीय), -81 किग्रा0 अमित कुमार मेरठ (प्रथम), विवेक यादव गोरखपुर (द्वितीय), अब्दुल रहमान सहारनपुर (तृतीय), प्रदीप कुमार लखनऊ (तृतीय), -100 किग्रा0 भार वर्ग में विधान कुमार (प्रथम), अभिषेक यादव लखनऊ (द्वितीय), यशपाल सिंह मेरठ (तृतीय), वैभव चौधरी मुरादाबाद (तृतीय)।महिला वर्ग मे आयोजित हुए मुकाबलो मे -44 किग्रा0 भार वर्ग में शगुन कश्यप, सहारनपुर (प्रथम), आक्रिती सारसवत मुरादाबाद (द्वितीय), श्रद्धा मित्तल सहारनपुर (तृतीय), खुशी मावी मेरठ (तृतीय), -48 किग्रा0 भार वर्ग में अंजली मेरठ (प्रथम), दाक्षी गुप्ता सहारनपुर (द्वितीय), सोनाली भारद्वाज कानपुर (तृतीय), संजना कानपुर (तृतीय), -52 किग्रा0 मानसी लखनऊ (प्रथम), सृष्टि मेरठ (द्वितीय), रेनू यादव कानपुर (तृतीय), भारती अलीगढ़ (तृतीय), -57 किग्रा0 भार वर्ग में टीना शर्मा लखनऊ (प्रथम), अमृता सिंह प्रयागराज (द्वितीय), आकांशी सहारनपुर (तृतीय), वर्षा रस्तोगी बरेली (तृतीय), -63 किग्रा0 भार वर्ग में इसरत अलीगढ (तृतीय), मान्सी सिंह गोरखपुर (तृतीय), -70 किग्रा0 डोली राना मुरादाबाद (प्रथम), खुशी गौतम गोरखपुर (द्वितीय), साल्वी फौजदार आगरा (तृतीय), खुशी मेरठ (तृतीय), -78 किग्रा0 भार वर्ग में नित्या सिरोही मेरठ (प्रथम), आकांशा चौधरी लखनऊ (द्वितीय) स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता, संजीव गुप्ता, अश्वनी गुर्जर, राजेश कुमार, सुमित यादव, शादाब आलम, रवि मौर्या, शिव सेवक, आसिया अंसारी, निशांत शर्मा, पिंटू सैनी, एकांश गुप्ता, कमलकांत पंवार, अमन झा, कोमल मौर्या, विधि जैन, रिदम गुप्ता, सुमन कश्यप, अनुज कुमार, पंकज कुमार के द्वारा निभायी गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी एवं शामली के उप क्रीडाधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी, शिव नन्दन, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, आदेश कुमार,अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, जयेन्द्र कुमार,सुप्रिया रानी, प्रियंका, प्रीति, अक्षित धीमान आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ