स्कूटी पर जा रहे महंत को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-स्कूटी पर जा रहे महंत को पीछे से तेज़ गति से आ रही एक कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और महंत की मौक़े पर ही मौत हो गई।घटना के बाद कार चालक कार छोड़ कर फ़रार हो गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने कार को क़ब्ज़े में लेते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गाँव सिसोली थाना गंगोह गुरुमुख सिंह पुत्र तालब सिंह कबीर चौरा आश्रम में मंहत थे।जो सोमवार को शाम ढले स्कूटी से किसी काम से नानोता की ओर जा रहे थे।गाँव साढोली दुनीचंद पुर के निकट पहुँचे तो तभी पीछे से तेज़ गति से आ रही एक कार ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और महंत गुरुमुख सिंह की मौक़े पर ही मौत हो गई।घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कार को क़ब्ज़े में ले लिया है।पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ