हमारा उद्देश्य अंग्रेजियत पौध को सीचना नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दायरे में रहकर अंग्रेजी का ज्ञान देना होगा -डॉ अशोक मलिक
स्कूली बच्चे एंड्रॉयड फोन और टीवी से करें परहेज -राजेश्वर सैनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया श्री योग वेदांत सेवा समिति के संयोजक श्री राजेश्वर सैनी के द्वारा सरस्वती वंदना और गणेश जी की आरती कर मंत्रो उच्चारणों के उपरांत किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखना आज हमारे सामने चुनौती बन गई है एक तरफ आज देश के युवा वैलेंटाइन डे मना रहे हैं जिस देश की संस्कृति को खतरा बना हुआ है दूसरी तरफ वेदांत सेवा समिति के द्वारा भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच बनकर स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम करके सराहनीय कार्य कर रही है जिसे हम भूरी भूरी प्रशंसा करते हैंआगे श्री मलिक ने कहा की यदि मोदी जी का सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत बनाना है तो गली मोहल्ले के छोटे मंझलें निजी हिंदी माध्यम स्कूलों को सरकार के द्वारा प्रोत्साहित करना होगा हमारा उद्देश्य अंग्रेजीयत पौध को सीचना नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दायरे में रहकर अंग्रेजी का ज्ञान देना होना चाहिए हमें अंग्रेजों का भारत नहीं गुरु गोविंद सिंह स्वामी दयानंद, राजगुरु सुखदेव भगत सिंह अशफाक उल्ला खान सहित तमाम अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए तभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी वेदांत सेवा समिति के सूचक श्रीमान राजेश्वर सैनी एवं डॉक्टर सुशील धीमान में कहा कि स्कूली बच्चों को एंड्रॉयड फोन टीवी से दूर रहने की सलाह दी गई है आज एंड्रॉयड फोन और टीवी भारतीय संस्कृति के लिए खतरे की घंटी है इससे भारत की संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा हैइस अवसर पर अभिभावकों में श्रीमती सरिता चौधरी श्रीमती सुषमा मलिक श्रीमती राधा श्रीमती पूजा रानी श्रीमती पिंकी श्रीमती रविंद्र कौर श्रीमती प्रिया कवात्रा बलजीत कौर स्कूली बच्चों में कुमारी वैष्णवी गुरु इकबाल ऋषभ हरवंश दृष्टि सिमरन राधिका आराध्या रिहना सोनाक्षी सिंह अनुष्का गुलशन सावन नारायण अनामिका मनकीरत वीरा अंशिका चौधरी लक्ष्य मलिक आदि बच्चों ने अपने अपने मात्र पित्र पूजन कियाकार्यक्रम में श्री अनिल सचदेवा नरेंद्र कुमार कुमारी पूजा यादव कुमारी खुशी यादव आशीष शर्मा कुमारी खुशी धीमान श्री धनुराम शर्मा आदि का सहयोग सराहानीय रहा
0 टिप्पणियाँ