ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों के निपटारे में सहारनपुर निगम अव्वल
मुख्यमंत्री कार्यालय में की गयी गत पांच वर्षो की समीक्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम सहारनपुर ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों के निपटारे में प्रदेश में अव्वल रहा है। डिफॉल्टर आरटीआई आवेदनों के आधार पर प्रदेश के टॉप फाइव नगर निगमों में शामिल होते हुए सहारनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपील की दृष्टि से भी सहारनपुर पहले नंबर पर है। नगरायुक्त संजय चौहान ने अपीलीय अधिकारी शिवराज सिंह व सम्बंधित आरटीआई लिपिक अमित की सराहना की है।
नगर निगम के जनसूचनाधिकारी/सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह ने बताया कि गत 21 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय में आरटीआई ऑन लाइन वेब पोर्टल के प्रभावी संचालन की समीक्षा की गयी थी। जिसमें पाया गया कि नगर निगम सहारनपुर में जनसूचनाधिकारी के स्तर पर आरटीआई ऑनलाइन आवेदन 30 दिन की निर्धारित अवधि के उपरान्त जीरो डिफॉल्टर पाये गए है। अर्थात निर्धारित तीस दिन के भीतर ऑनलाइन प्राप्त आरटीआई आवेदनों का जवाब दे दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिफॉल्टर आरटीआई ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सहारनपुर टॉप फाइव में नंबर वन रहा है। जबकि अयोध्या व फिरोजाबाद 10-10 के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आगरा-17 के साथ चौथे स्थान पर और शाहजहांपुर 28 के साथ पांचवे स्थान पर रहा है।जनसूचनाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि एक जुलाई 2019 से 21 जनवरी 2025 तक सहारनपुर नगर निगम में ऑनलाइन आरटीआई 206 आवेदन किये गए। जिनमें से 202 का 30 दिन की निर्धारित अवधि के भीतर निपटारा कर दिया गया जबकि दो आवेदन अभी पेंडिंग है। इस प्रकार डिफॉल्टर आरटीआई ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सहारनपुर नगर निगम के आवेदनों की संख्या जीरो दर्शायी गयी है। अपील की समीक्षा में भी पाया गया कि डिफॉल्टर आरटीआई ऑनलाइन 53 अपीलीय आवेदन किये गए जिनमें से 52 का निर्धारित समयावधि में निस्तारण कर दिया गया, केवल एक आवेदन शेष है। इस दृष्टि से भी डिफॉल्टर अपील पेंडिंग में सहारनपुर नगर निगम जीरो के साथ पहले पायदान पर है।
0 टिप्पणियाँ