विश्व स्काउटिंग बेडेन पावेल का जन्मदिवस चिंतक दिवस के रूप में मनाया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सहारनपुर यूनिट ने विश्व स्काउटिंग बेडेन पावेल का जन्म दिवस चिंतक दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव एल टी डॉ मनोज सिन्धी ने बधाई देते हुए कहा कि बेडेन पावेल के जीवन से प्रेरणा लेकर स्काउट/गाइड विपत्तियों से लड़कर जीवन को महान बना सकता है।विश्व स्काउटिंग का जन्मदिवस हर वर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन स्काउटिंग के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन को चिंतक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन स्काउट और गाइड अपने जीवन के लक्ष्यों पर चिंतन करते हैं।प्रदेश सचिव एल टी डॉ मनोज सिन्धी ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसा आंदोलन है जो युवाओं को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि स्काउट और गाइड बेडेन पावेल के जीवन से प्रेरणा लेकर विपत्तियों से लड़कर जीवन को महान बना सकते हैं।इ स अवसर पर जनपद सहारनपुर यूनिट के सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी सहारनपुर गाइड सचिव नोरीन जहां, लाल धर्मेंद्र प्रताप, रविकांत धीमान, अन्ननिया कटारिया, विष्णु चाहर, अनन्या अग्रवाल, महक शर्मा, अब्दुल रहमान, तंजीम फातिमा, फजाईल अंसारी, मरियम, अमित कुमार, सरिता प्रजापति आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ