जिलाधिकारी ने किया पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा उद्यमियों एवं अधिकारियों के साथ पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र एवं अंबाला रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने जा रही एप्रोच सड़क का निरीक्षण किया गया।उ
उसके पश्चात परिसर में पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में 97 एकड़ भूमि हस्तांतरित करवाये जाने, यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में पानी निकासी हेतु नाला निर्माण करवाये जाने, राधा स्वामी सत्संग भवन अम्बाला रोड़ मुख्य मार्ग से पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र तक एप्रोच मार्ग का चौडीकरण, संस्था की सदस्य श्रीमती शिवानी त्यागी एफ-18 औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी का जीएसटी नम्बर आवंटन करवाने के सम्बन्ध में, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में सी.ई.टी.पी स्थापित करवाये जाने, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में तालाब का सौन्दर्यकरण करवाये जाने एवं पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में एक बैंक स्थापित करवाये जाने पर चर्चा हुई।श्री मनीष बंसल ने यूपीसीडा पिलखनी क्षेत्र की सभी समस्याओं पर गहन चर्चा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि यूपीसीडा पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र की सभी समस्याओं का समयबद्ध में निस्तारण करवाया जाए और साथ ही यूपीसीडा गाजियाबाद के अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि आपके मानचित्र के अनुसार 24 भूखंड रिक्त पड़े हुए है जिनका आवंटन हो सकता है साथ ही कहा कि आपके विभाग से सम्बन्धित जो समस्याएं आपके स्तर की है उन सभी का निस्तारण अपने विभाग के अधिकारियो से वार्ता कर करवाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता रमेश चंद को एप्रोच मार्ग का चौडीकरण शीघ्र अति शीघ्र करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी तहसील सदर अंकुर वर्मा, चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना, अनुपम गुप्ता, महाप्रबन्धक सिविल उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्रधिकरण गाजियाबाद, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड नकुड, उपायुक्त उघोग एवं जिला उद्यम केन्द्र सहारनपुर, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा मेरठ, अधिशासी अभियन्ता अपर खण्ड पूर्वी यमुना नहर सहारनपुर, संस्था के सदस्य चैप्टर सचिव ऋषभ अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य आर के धवन, मंडलीय सचिव गौरव चोपड़ा, संजय यादव, आदेश गर्ग, हर्ष खन्ना, आदित्य अवस्थी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ