Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी से जुड़ी एवं ऐतिहासिक धरोहरों को किया जायेगा चिह्नित

 आजादी से जुड़ी एवं ऐतिहासिक धरोहरों को किया जायेगा चिह्नित

-नगर निगम करेगा इन स्थलों का सौंदर्यीकरण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महानगर क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन एवं ऐतिहासिक धरोहरों को चिह्नित कर उन स्थलों का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त संजय चौहान ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव की अध्यक्षता में एक सात सदस्य समिति का गठन किया है। स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर के सुपुत्र श्यामलाल बंसल तथा शहीद भगतंिसह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू सहित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के चार सदस्यों को समिति में शामिल किया गया है।

नगरायुक्त कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त समिति में अपर नगरायुक्त राजेश यादव-अध्यक्ष, साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म-सदस्य सचिव, निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा-सदस्य के अतिरिक्त सहारनपुर प्रवास के दौरान भगत सिंह को फुलवारी आश्रम में छिपाने वाले स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर के सुपुत्र श्यामलाल बंसल, शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, ललता पन्ना स्मारक समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा व अर्जुन सिंह त्यागी को समिति में सलाहकार सदस्य बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

19 मार्च को होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन