स्वयं सेवियों ने चलाया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-भायला पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। इस दौरान कन्या भ्रूण हत्या का महापाप बताते हुए बेटियों को शिक्षित करने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
महाविद्यालय निदेशक डा. बीएस यादव ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में अंतर नहीं करना चाहिए। आज के दौर में बेटियां बेटों के समान हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही हैं। प्राचार्य डा. प्रवीण अग्रवाल ने कन्या भ्रूण हत्या को महापाप बताया। कहा कि यदि कन्या भ्रूण हत्या की जाएगी तो बेटियां नहीं बचेंगी, ऐसे में हम अपने बेटों के लिए बहू कहां से लाएंगे। प्रवक्ता तुषार राणा ने कहा कि बेटियों को बेटों की तरह ही समान अवसर प्रदान करें। इस दौरान छात्रों ने गांव की मलिन बस्ती में जाकर ग्रामीणों को बेटियों को शिक्षित करने के प्रति जागृति फैलाई। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह, राहुल गौतम, शुभम, सुमित शर्मा, चंचल सिंह, रुचि व सोनिया आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ