घर के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े चोर
रिपोर्ट नदीम निज़ामी
नकुड-नकुड कस्बे के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर एक बार फिर थाना पुलिस को चुनौती दी है।
मौहल्ला बंजारान निवासी मुनव्वर पुत्र अनवर ने अपने घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल की चोरी की तहरीर देते हुए बताया कि शाम करीब छह बजे उसके घर के बाहर खड़ी उसकी काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई। भरे मौहल्ले से बाइक का चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया। वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुलिस ने गश्त बढ़ाने का दावा तो किया था। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। नगर में रात्रि गश्त की कोई ठोस व्यवस्था न होने से अपराधियों को खुलेआम अपराध करने का मौका मिल रहा है। बताते चलें कि नगर में आए दिन चोरी की घटनाएं होने से व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। व्यापारी नेता पंकज जैन का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्दी ही नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो उन्हें मजबूरन बैठक कर कोई बड़ा फ़ैसला लेने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
0 टिप्पणियाँ