Ticker

6/recent/ticker-posts

टैक्स निर्धारण में किसी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा- राजेश

 टैक्स निर्धारण में किसी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा- राजेश

टैक्स जनसुनवाई में व्यापारियों ने टैक्स को लेकर समस्याओं से अवगत कराया

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने जीआईएस सर्वे के बाद वृद्धि के साथ लोगों के पास पहुंच रहे बिलों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा। अपर नगरायुक्त टैक्स जनसुनवाई दिवस पर आज टैक्स के सम्बंध में विभिन्न समस्याएं लेकर आये व्यापारियों की शंका का समाधान कर रहे थे। व्यापारियों के अतिरिक्त टैक्स जनसुनवाई दिवस में आज वार्ड दो भरत विहार मल्हीपुर रोड का टैक्स संशोधन का मामला भी आया। जिसमें अपर नगरायुक्त ने जांच के बाद बिल संशोधित करने के आदेश दिए। 

सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई के अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में अनेक व्यापारियों ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव से मुलाकात कर  निगम द्वारा पूर्व की अपेक्षा काफी बढे़ हुए टैक्स बिल भेजे जाने से अवगत कराया। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि पूर्व में राजस्व विभाग के टीसी व निरीक्षकों द्वारा जानकारी के आधार पर बिल भेजे जाते थे। लेकिन अब जो बिल भेजे जा रहे है वह शासन की एक एजेंसी द्वारा जीआईएस सर्वे के आधार पर भेजे जा रहे है।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सरकार ने भवनों के सम्बंध में श्रेणियां बनायी है, जिसमें भवन के सामने सड़क की चौड़ाई, भवन का क्षेत्रफल तथा भवन कितना मंजिला है आदि, इन सबको आधार बनाकर बिल भेजे जा रहे हैं। अनेक मामलों में देखने में आया है कि बिल अभी तक केवल एक मंजिला भवन का भेजा जा रहा था, लेकिन मौके पर भवन तीन मंजिला बना है। उन्होंने बताया कि सर्वे में यह सब छिप नहीं सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उसके भवन का टैक्स बहुत ज्यादा भेजा गया है तो भवन स्वामी अपने भवन के बैनामे और भवन की स्थिति के सम्बंध में विवरण स्पष्ट करते हुए अपनी आपत्ति निगम को दें। जांच में उसके भवन की स्थिति के अनुसार आगणन कर बिल संशोधित कर दिया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी/व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा तथा जो भी टैक्स सम्बंधी समस्याएं आयेंगी उनका त्वरित निस्तारण कराया जायेगा। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। अपर नगरायुक्त से मुलाकात करने वालों में सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर के अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के अलावा महामंत्री पुनीत चौहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, पूर्व पार्षद पुनीत चौहान, अशोक छाबडा, दीपक खेड़ा, अनुभव शर्मा, अनिल गुप्ता, गुलशन अनेजा, मुकेश दत्ता, फरजान उल हक, सरदार गुरविन्दर सिंह, मदन लाम्बा, संजीव भारती, स. होशियार सिंह, अशोक नारंग, पवन कुमार, सुनील अरोड़ा, देवेन्द्र चडढा, मनोज बमन, तुषार मारवाह आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. नरेश नौसरान फेलोशिप ऑफ डायबिटीज इंडिया" की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित