जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन चख, मेस में बनी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को जाना
शिक्षा की गुणवत्ता बढाते हुए महापुरूषों के वक्तव्यों से छात्रों को कराएं अवगत - जिलाधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जौला डिंडौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाचार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।
श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि पठन-पाठन की व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निदेशालय से पत्राचार किया जाए। उन्होने कम्प्यूटर, रसायन एवं बायोलोजी की लैब को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। अध्यापकों को रात्रि में छात्रावास में निवास करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि लाईब्रेरी में पुस्तकों को विषयवार एवं कक्षावार लगाया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित रसोईघर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई को देखा। उन्होने स्वयं भोजन चखकर भोजन की गुणवत्ता का जाएजा लिया। उन्होने भोजन की गुणवत्ता बढाने के साथ ही बच्चों की संख्या के अनुसार भोजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन मिलने के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी तय करते हुए गुणवत्ता युक्त भोजन न मिलने पर मेस संचालक की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए। बच्चों के लिए गर्म पानी की बेहतर व्यवस्था न होने पर गीजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कक्षाओं एवं विद्यालय परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कक्षाएं संचालित करने के लिए टाइम टेबिल निर्धारित किया जाए तथा टाइम टेबिल को प्रत्येक कक्ष में प्रदर्शित किया जाए। श्री मनीष बंसल ने कक्षा में जाकर छात्रों से संवाद करते हुए उनसे पाठ्यक्रम संबंधी प्रश्न किए। उन्होने अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि महापुरूषों के वक्तव्यों को कक्षाओं एवं विद्यालय परिसर के गलियारों में अंकित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन सहित संबंधित अधिकारीगण एवं विद्यालय का स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ