Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र छात्राओं ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेल कूद में लिया भाग

छात्र छात्राओं ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेल कूद में लिया भाग 

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड-पी एम श्री विद्यालय का निजी विद्यालयों के साथ ट्यूनिंग और पेयरिंग कराने के शासनादेश अनुसार नगर के केल्विन सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय मे छात्राओं के साथ आपसी सामंजस्य बैठाते हुए विभिन्न खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यहां खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा पी एम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप सिंह एवं केल्विन सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक डॉ पुष्कर सैनी एवं प्रधानाचार्य विभा सैनी के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेल कूद में भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निजी विद्यालयों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर बच्चो में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं खेल कूद के प्रति जागरूकता लाना ही शासन का उद्देश्य हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने का उद्देश्य शिक्षकों एवं छात्राओं के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है। कार्यक्रम में पी एम श्री विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया इसी के साथ विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर, क्राफ्ट संबंधी अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का निवारण कराया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विभा सैनी ने आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर अरविन्द कुमार, अनुज कुमार, अपूर्वा, प्रतीक्षा शाजिया, एकता, रीना व केल्विन सेन्ट्रल एकेडमी का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यूपी की स्पीड और स्किल बनाएगी नम्बर वन अर्थव्यवस्था  श्री योगी आदित्यनाथ