हिन्दू संगठनो ने गोवंश लेकर जा रही तीन गाड़ियों को हाइवे पर रोककर किया हंगामा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान- हिन्दू संगठनो ने गोवंश लेकर जा रही तीन गाड़ियों को हाइवे पर रोककर गो तस्करी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर मामला शांत कराया। पुलिस ने वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्यवाही की है।
सोमवार को जनपद शामली के जलालाबाद से किसान पिकअप गाड़ी में दुधारू गाय लादकर पशु पैठ लेकर जा रहे थे। जैसे ही पिकअप गाड़ी कस्बे के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची तभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और गोतस्करी करने व कटान के लिए गाय ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। खबर सुनकर शिवसेना जिला प्रमुख सोनू तोमर व बजरंग दल के शेंकी अरोड़ा भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुच गए। तभी गाय लेकर आ रहे दो छोटे हाथी को भी हाइवे पर रोक लिया गया। छोटी गाड़ियों में गाय को ठूस ठूसकर भरा देख हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।जांच पड़ताल में सामने आया कि पिकअप में ले जाई जा रही गाय दुधारू हैं जो किसान सहारनपुर के मानकमऊ पशु पैठ में लेकर जा रहे हैं। गाय को पशु पैठ ले जाने की बात की पुष्टि होने के बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने तीनों वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल कर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जलालाबाद से कुछ किसान अपनी दुधारू गाय को बेचने के लिए पशु पैठ में लेकर जा रहे थे। जिन्हें हिन्दू संगठन के लोगों ने गोतस्करी के शक में रोक लिया था। वाहनो पर मोटर व्हीकल अधिनियम एक्ट के तहत जुर्माने की कार्यवाही गई। इस दौरान नरेंद्र पंवार,मोहित भटनागर,दीपक तोमर,मोहन लाल,शेखर,शिवम प्रजापति,अश्वनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ