Ticker

6/recent/ticker-posts

रमजान का चांद दिखाई न देने के चलते पहला रोजा रविवार का होगा

रमजान का चांद दिखाई न देने के चलते पहला रोजा रविवार का होगा

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-देशभर में संपर्क साधने के बाद विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने एलान किया है कि रमजान का चांद दिखाई न देने के चलते पहला रोजा रविवार  का होगा।

मुकद्दस रमजान माह का चांद देखने के लिए शुक्रवार की देर शाम दारुल उलूम के अहतमाम (मोहतमिम कार्यालय) में रुयत-ए-हिलाल कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।  देश के अलग-अलग हिस्सों में संपर्क साधा। लेकिन कहीं से भी रमजान का चांद दिखाई देने की पुष्टि नहीं हुई। दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने बताया कि शुक्रवार को रमजान का चांद दिखाई नहीं दिया, इसलिए शनिवार की रात तरावीह होगी और रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा। ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पनियाली में कल से प्रारंभ होगा 4 दिवसीय सालाना समागम