Ticker

6/recent/ticker-posts

मासिक बैठक के बाद किसानों ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मासिक बैठक के बाद किसानों ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक के बाद विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर समस्याओं का समाधान कराए जाने की माँग की।

सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित मासिक बैठक में किसानों सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।बाद में एसडीएम युवराज सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में हाइवे पर फ्लाई ओवर पर धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने,शहरीपुल से घसौती मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने,सरकारी कार्यालयों व थानों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,टँकी के पाइपों से ख़राब हुई सड़कों को ठीक कराए जाने,ग्राम मिर्जापुर में 15 नम्बर सरकारी ट्यूबवेल से बड़गांव रोड का पुनर्निर्माण कराए जाने,सेंटरों पर गन्ना उठाने के लिए साधन बढ़ाए जाने व गन्ने का रेट 450 रुपये किए जाने की माँग की गई है।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजू चौधरी, तहसील अध्यक्ष बॉबी राणा,मंडल अध्यक्ष शेरपाल राणा,श्रीपाल राणा,मुकुल चौधरी आदि काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,