Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर (बालिका) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर (बालिका) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-  प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर (बालिका) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सहारनपुर मे आगाज हो गया। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। 

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर (बालिका) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में डॉ. अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर के दिशा निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर डॉ. अतुल सिन्हा ने जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को अंगवस्त्र एवं बुके भेट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित संजवाण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विभिन्न मण्डलों से आने वाले खिलाड़ियों का सम्मान एवं स्वागत करते हुए प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने हेतु खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।  इस अवसर पर अमित जैन ने उ0प्र0 बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार को बुके देकर एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।  प्रतियोगिता की मुख्य निदानकर्ता अधिकारी सरीता रानी, जिला क्रीडाधिकारी बागपत एवं प्रतियोगिता के टैक्निकल डायरेक्टर सोमप्रकाश शर्मा, उप क्रीडाधिकारी मु0नगर भुपेन्द्र सिंह यादव, उप क्रीडाधिकारी शामली अश्वनी कुमार त्यागी व सहायक प्रशिक्षिका सहारनपुर अरूणा रहे। 
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 35-37 किग्रा0 भार में पहला मुकाबला रूजदा जाबी वाराणसी और आगरा की कल्पना के मध्य खेला गया, जिसमें रूजदा जाबी विजेता रही। 35-37 किग्रा0 भार वर्ग का दूसरा मुकाबला जिया और स्मृति यादव के मध्य हुआ जिसमें स्मृति यादव विजेता रही। 37-40 किग्रा0 भार वर्ग का पहला मुकाबला कैशव शाह और अदिति सिंह के मध्य हुआ जिसमें अदिति विजेता रही । 37-40 किग्रा0 भार वर्ग का दूसरा मुकाबला विधि रावत और सांची के मध्य हुआ जिसमें सांची विजेता रही। 40-43 किग्रा भार वर्ग का पहला मुकाबला संध्या यादव और अनुश्री यादव के मध्य खेला गया जिसमें संध्या विजेता रही। 40-43 किग्रा भार वर्ग का दूसरा मुकाबला गुंजन चौधरी और कुमुद के मध्य हुआ जिसमें गुंजन चौधरी विजेता रही। 43-46 किग्रा0 भार वर्ग का पहला मुकाबला नील कमल और मेघा देवी के मध्य हुआ जिसमें नीलकमल विजेता रही। 43-46 का दूसरा मुकाबला आरोही व नेहा कुमारी के मध्य हुआ जिसमें नेहा कुमारी विजेता रही। 46-49 किग्रा0 का पहला मुकाबला चाहत और अनामिका के मध्य हुआ, जिसमें अनामिका विजेता रही। 46-49 के दूसरे मुकाबला नीतू और कृष्णा के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज की नीतू विजेता रही। 52-55 किग्रा0 भार वर्ग में पहला मुकाबला प्रियांशी शर्मा क्रिति वेदराज के मध्य खेला गया जिसमे कृति विजेता रही। 52-55 किग्रा का अन्तिम मुकाबला वर्निका और दिक्षा के मध्य खेला गया जिसमे वर्तिका विजेता रहीै।प्रतियोगिता मे सफल संचालन अश्वनी कुमार त्यागी, उप क्रीडाधिकारी शामली के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु गौरव, नितिन, धर्मेन्द्र सिंह, वर्षा रानी, राजन चौधरी, देवेन्द्र, कंचन, संतोष, रोबिन सिंह, मुकेश यादव, सचिन शुक्ला निर्णायकों / ऑफिशियल्स का सहयोग रहेगा। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बृजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, जयेन्द्र कुमार, आदेश, अक्षित धीमान, सन्नी कुमार, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, तबरेज अहमद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन