सहारनपुर के हिमांशु का थाईलैंड में बजा डंका, कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-थाईलैंड में संपन हुई द्वितीय जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप में सहारनपुर के हिमांशु करनवाल ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। सहारनपुर आगमन पर हिमांशु करनवाल समेत अन्य खिलाड़ियो का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई
आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के खेल शिक्षक अमित कुमार चौधरी ने बताया कि द्वितीय जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप का आयोजन 13 से 16 फरवरी 2025 तक बैंकॉक (थाईलैंड) में किया गया। जिसमें आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के जू-जित्सु खिलाड़ी राघव मिड्ढा, निखिल चौधरी व हिमांशु करनवाल ने भारतीय जू-जित्सु टीम का प्रतिनिधित्व कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हिमांशु करनवाल ने अंडर 14 आयु वर्ग के 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। खेल शिक्षक अमित कुमार चौधरी ने भी बताया कि पूर्व में मंगोलिया में संपन हुई कुराश खेल की प्रतियोगिता मे आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के छात्र राघव एवं कृष्णा ने खेल प्रशिक्षक मोहित शर्मा के नेतृत्व में पदक जीतकर अपने खेल का लोहा मनवा चुके है। सहारनपुर आगमन पर आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित स्वागत समारोह में कांस्य पदक हिमांशु करनवाल व राघव मिड्ढा, निखिल चौधरी का आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर भव्य जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर रुचि शर्मा के द्वारा स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रविंद्र शर्मा, खेल शिक्षक व कोच मोहित शर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ