जाति धर्म की राजनीति को समाप्त कर सभी को मिलजुल रहना चाहिए-राजन गौतम
आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा निकाली गई बहुजन संकल्प यात्रा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-आज़ाद समाज पार्टी काशीराम द्वारा आयोजित बहुजन संकल्प यात्रा में स्टार प्रचारक राजन गौतम ने कहा कि जाति धर्म की राजनीति को समाप्त कर सभी को मिलजुल रहना चाहिए।
आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा आयोजित बहुजन संकल्प यात्रा का नगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओ ने नगर भृमण कराया।संबोधित करते हुए राजन गौतम ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर हो रही राजनीति को समाप्त कर सभी लोगों को मिलजुलकर रहना चाहिए जिससे जाति और धर्म के नाम पर होने वाले दंगे बन्द हो जाएं।उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल व प्राइवेट हॉस्पिटल में मनमर्ज़ी फ़ीस लेकर आम जनता को लूटने का कार्य हो रहा है।सरकार को इसके विरुद्ध क़ानून बनाना चाहिए ताकि आम जनता को पढ़ाई और इलाज में बेहतर सुविधा मिल सके।राजन गौतम ने कहा कि आसपा की सरकार बनने पर सरकारी स्कूल व अस्पतालों को प्राइवेट से बेहतर बनाया जाएगा।डॉ रोहित राज गौतम ने कहा कि आसपा संविधान के दायरे में रहकर शासन प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्वक पूरा करेगी।विधानसभा प्रभारी डॉ अनुज कुमार ने कहा कि बहुजन संकल्प यात्रा के माध्यम से समस्त बहुजन समाज को जगाने का कार्य किया जाएगा।इस दौरान नगर अध्यक्ष सुंदर लाल,दिनेश चौरा,भरत राज गौतम, पंकज बौद्ध,विशाल नलहेड़ा, अशोक मनानी,राकेश सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ