Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल यूनिवर्सिटी में किया गया विधार्थियों के लिए आयुर्वेद एवं यूनानी व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन

 ग्लोकल यूनिवर्सिटी में किया गया विधार्थियों के लिए आयुर्वेद एवं यूनानी व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर और ग्लोकल कॉलेज ऑफ यूनानी मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार में व्हाइट कोट सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांतप्रतिकुलपति आयुष, प्रोफेसर डॉ. जॉन फिन्बे ने स्वागत भाषण दिया।

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा , सलाहकार (वित्त एवं विधि) श्री निज़ामुद्दीन, कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण व्हाइट कोट सेरेमनी रही, जिसमें नवप्रवेशित विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनाकर चिकित्सा क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराया गया। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने चिकित्सा क्षेत्र में निष्ठा और सेवा भावना की शपथ ली। यह शपथ ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. गोरिशंकर द्वारा दिलाई गई। 
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन भाषण ग्लोकल कॉलेज ऑफ यूनानी मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. रिहान ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन डीएसडब्लू डॉ. स्वर्णिमा सिंह ने किया।इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर मोहम्मद जमीरुल इस्लाम, ग्लोकल अस्पताल के इंचार्ज डॉ. रिहान, प्रशासन निदेशक श्री गुरदयाल सिंह कटियार, प्रोफेसर डॉ. यश प्रताप, श्री मुकेश एवं श्री फैजान अली की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मां गंगा की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने संगम तट पर प्रारंभ किया स्वच्छता अभियान